ETV Bharat / state

बोकारोः श्मशान घाट में नशेड़ी कर रहे थे वसूली, पुलिस ने पीटा - अंतिम संस्कार के लिए वसूली

बोकारो में चास थाना की पुलिस ने गरगा श्मशान घाट पर नशेड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. ये लोग श्मशान घाट पर नशे के साथ-साथ अंतिम संस्कार के लिए लोगों से वसूली भी किया करते थे.

addicts beaten up by police in bokaro
बोकारो: श्मशान घाट पर पुलिस ने नशेड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अंतिम संस्कार के लिए वसूली करने का भी इल्जाम
author img

By

Published : May 2, 2021, 1:03 PM IST

बोकारो: चास थाना की पुलिस ने शनिवार को गरगा श्मशान घाट पर नशेड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उन्हें इस बात की ताकीद की कि अगर वो श्मशान घाट के आसपास भी दिखे, ताे जेल भेज दिए जाएंगे. ये नशेड़ी युवक चास गरगा पुल स्थित मां काली श्मशान घाट पर पहले से नशा किया करते थे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- विशेष प्रतिनियुक्त IAS गरिमा सिंह का निर्देश, कोविड मरीजों के रूम के बाहर ही बेड हेड टिकट करें डिसप्ले

इन दिनों ये लोग कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए 5 से 10 हजार रुपये की वसूली करने लगे थे. चूंकि, कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं. कभी-कभी तो दो से तीन लोग ही अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. बस इसी में ये लोग फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं. नशेड़ियों ने लोगों से पहले मदद के नाम पर कुछ राशि लेनी शुरू की.

बीते दिनों में जैसे ही इन्हें इस बात की जानकारी मिलती थी कि शव कोरोना मरीज का है, इसके बाद उसके परिजनों से सौदा करने लगे. 3 हजार रुपये से शुरु होकर 5 हजार रुपए तक जाता था. हर दिन पांच से दस शवों के अंतिम संस्कार में ये लोग मदद करने के नाम पर यह काम किया करते थे. इस बात की शिकायत जब श्मशान प्रबंध समिति को मिली, तो उन लोगों ने इस बात की शिकायत एसडीएम शशि प्रकाश सिंह से की. उन्होंने चास पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.

बोकारो: चास थाना की पुलिस ने शनिवार को गरगा श्मशान घाट पर नशेड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उन्हें इस बात की ताकीद की कि अगर वो श्मशान घाट के आसपास भी दिखे, ताे जेल भेज दिए जाएंगे. ये नशेड़ी युवक चास गरगा पुल स्थित मां काली श्मशान घाट पर पहले से नशा किया करते थे.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- विशेष प्रतिनियुक्त IAS गरिमा सिंह का निर्देश, कोविड मरीजों के रूम के बाहर ही बेड हेड टिकट करें डिसप्ले

इन दिनों ये लोग कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए 5 से 10 हजार रुपये की वसूली करने लगे थे. चूंकि, कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में बहुत कम लोग पहुंच रहे हैं. कभी-कभी तो दो से तीन लोग ही अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. बस इसी में ये लोग फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं. नशेड़ियों ने लोगों से पहले मदद के नाम पर कुछ राशि लेनी शुरू की.

बीते दिनों में जैसे ही इन्हें इस बात की जानकारी मिलती थी कि शव कोरोना मरीज का है, इसके बाद उसके परिजनों से सौदा करने लगे. 3 हजार रुपये से शुरु होकर 5 हजार रुपए तक जाता था. हर दिन पांच से दस शवों के अंतिम संस्कार में ये लोग मदद करने के नाम पर यह काम किया करते थे. इस बात की शिकायत जब श्मशान प्रबंध समिति को मिली, तो उन लोगों ने इस बात की शिकायत एसडीएम शशि प्रकाश सिंह से की. उन्होंने चास पुलिस को ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.