बोकारो: जिले में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.जानकारी के अनुसार इन अपराधियों ने चास थाना क्षेत्र में और चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरों को गिरफ्तार किया.
झाड़ी में बना रहे थे अपराध की योजना
पुलिस को सूचना मिली थी कि चास थाना क्षेत्र के चिरा चास के पास स्थित भाल सुंधा तालाब के पास कुछ अपराधी सुनसान झाड़ियों में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग झाड़ी में अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उक्त जगह की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. जिसमें अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानिसक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती
डीएसपी भगवान दास ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने चास थाना क्षेत्र में और चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है. इनके पास से बैटरी, इनवर्टर, एंप्लीफायर, चांदी के सिक्के, सोना समेत कई सामान बरामद किया गया. इनके पास से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों को भी बरामद किया गया है.