ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप मालिक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, रामगढ़ रेफर - बोकारो न्यूज

अपराधियों ने बोकारो में पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी है (Petrol pump owner shot in Bokaro). इस गोलीबारी में रंजीत साहू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ रेफर कर दिया गया है.

Petrol pump owner shot in Bokaro
Petrol pump owner shot in Bokaro
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:35 PM IST

बोकारो: जिला के ललपनिया में अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साहू को गोली मार दी (Petrol pump owner shot in Bokaro), जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए. उसके बाद अपराधियों ने चाकू से भी हमला किया. घटना की जानकारी के बाद इलाके में दहशत फैल गया.

ये भी पढ़ें- चाकू गोद कर युवती की हत्या, प्लांड मर्डर में परिचित का हाथ होने की आशंका

बोकारो में पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी: ललपनिया थाना प्रभारी सुबोध दास ने बताया कि रंजीत साहू ललपनिया प्लांट से घर लौट रहे थे उसी दौरान अज्ञात अपराधियों डीएवी स्कूल के पास ने बाइक को रोकवा कर दो गोली मारी (Firing on Ranjit Sahu) जिससे वह बाइक से गिर गया उसके बाद चाकू से उनके उपर हमला कर भाग गये.

वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें तत्काल ललपनिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार दो गोली उसके शरीर में ही फंसा हुआ है. पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साहू के साथ ही ललपनिया पावर प्लांट (Lalpania Power Plant) में बड़े ठेकेदार के रूप में जाने जाते हैं. ललपनिया के बगल में जमकडीह के कोदवाटांड़ में अपना मकान बनाकर रहते हैं. वहीं पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है.

बोकारो: जिला के ललपनिया में अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साहू को गोली मार दी (Petrol pump owner shot in Bokaro), जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए. उसके बाद अपराधियों ने चाकू से भी हमला किया. घटना की जानकारी के बाद इलाके में दहशत फैल गया.

ये भी पढ़ें- चाकू गोद कर युवती की हत्या, प्लांड मर्डर में परिचित का हाथ होने की आशंका

बोकारो में पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी: ललपनिया थाना प्रभारी सुबोध दास ने बताया कि रंजीत साहू ललपनिया प्लांट से घर लौट रहे थे उसी दौरान अज्ञात अपराधियों डीएवी स्कूल के पास ने बाइक को रोकवा कर दो गोली मारी (Firing on Ranjit Sahu) जिससे वह बाइक से गिर गया उसके बाद चाकू से उनके उपर हमला कर भाग गये.

वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें तत्काल ललपनिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार दो गोली उसके शरीर में ही फंसा हुआ है. पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साहू के साथ ही ललपनिया पावर प्लांट (Lalpania Power Plant) में बड़े ठेकेदार के रूप में जाने जाते हैं. ललपनिया के बगल में जमकडीह के कोदवाटांड़ में अपना मकान बनाकर रहते हैं. वहीं पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.