बोकारोः कोरोना जांच की रिपोर्ट के लिए अब लोगों को सदर अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. दरअसल, सदर अस्पताल ने दो कम्प्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था की है, जिसकी मदद से लोगों को रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में मरने वालों की कुल संख्या हुई 71
कम्प्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था
सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. रेणु भारती ने बताया कि कैदी, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी के मरीजों और सामान्य के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है. इसके लिए दो कम्प्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन काउंटर की व्यवस्था की गई है. शुक्रवार से गंभीर बीमारी वाले और गर्भवती महिलाओं के सैंपल को लेकर कंप्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जा रही है, जबकि सामान्य बीमारी वाले मरीज पहले से चल रही टोकन व्यवस्था के तहत पांच रुपए की पर्ची कटाकर जांच कराएंगे.
वहीं, कंप्यूटरीकृत व्यवस्था के बाद अब सैंपल जांच की रिपोर्ट सीधे जांच कराने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर पहुंच जाएगी, उसे बेवजह कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी. उपाधीक्षक ने यह भी कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए है.