बोकारो: जिला के चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी अंतर्गत कुसुमकियारी गांव में शनिवार शाम को कोरोना वायरस की अफवाह को लेकर लोग परेशान दिखे. पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. जैसे ही चिकित्सा प्रभारी को इसकी सूचना मिली तो पूरे टीम के साथ गांव पहुंचकर जायजा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार कुसुमकियारी गांव के कुछ युवक मुंबई में मजदूरी करने गए थे और पांच दिन पहले गांव लौटने पर चार युवकों की तबीयत खराब हो गई. जिसमें 40 वर्षीय धीरेन रजवार की तबीयत अत्यधिक खराब होने पर उन्हें 19 मार्च को चास के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
जिसके बाद गांव में कोरोना वायरस की अफवाह को लेकर लोग भयभीत हो गए. जैसे ही चिकित्सा प्रभारी को इसकी सूचना मिली वो पूरे टीम के साथ गांव पंहुचकर बीमार पड़े तीन अन्य युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अपनी निगरानी में ले लिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ ने बताया कि धीरेन रजवार नामक एक युवक की मौत 19 मार्च को चास के एक निजी अस्पताल में हुई हैं. जिनके रिपोर्ट देखने पर पता चला कि वे लंबे समय से बीमार चल थे. जिस कारण लिवर और किडनी खराब हो गई थी.
ये भी देखें- इटली से आए युवक से क्षेत्र में हड़कंप, रिम्स में भर्ती होने से किया इनकार, होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश
वहीं, उनके साथ काम करने गए अन्य तीन युवकों को मेडिकल टीम अपनी निगरानी में अगले पांच दिन तक रखेंगे. उन्हें होम कोरेनटाइन पर रख गया हैं. साथ ही भोजूडीह के चार युवक दूसरे प्रदेश से मजदूरी कर लौट हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार और जांच के बाद होम कोरेनटाइन किया गया हैं. मेडिकल टीम अलर्ट हैं, उन्होंने अफवाह से सचेत रहने का आग्रह किया है.