ETV Bharat / state

बोकारोः दवा दुकानों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई का विरोध, एक-एक दवा के हिसाब पर जताई आपत्ति - दवाई दुकान बोकारो

बोकारो में दवा दुकानदारों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से मामला दर्ज किए जाने को लेकर आज चास के दवा दुकानों को सांकेतिक रूप से बंद कर दिया गया है. दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन एक एक दवा का हिसाब किताब मांग रहा है, जोकि संभव नहीं है.

medical shop closed in bokaro
दवाई दुकान सांकेतिक रूप से बंद
author img

By

Published : May 7, 2021, 10:44 AM IST

बोकारो: जिले के दवाई दुकानदारों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से मामला दर्ज किए जाने पर विरोध हो रहा है. इसके खिलाफ आज चास की दवाई दुकानों को सांकेतिक रूप से बंद रखा गया. दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन एक-एक दवाइयों का हिसाब किताब मांग रहा है, जोकि संभव नहीं है. इसको लेकर दवा दुकानदार आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: कोरोना गाइडलाइन को लेकर एक्शन में ट्रैफिक SP, कहा- दोपहर 3 बजे के बाद बेवजह दिखे लोग, तो नपेंगे पुलिसकर्मी

एक-एक दवा का हिसाब

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सभी दवा दुकानदार सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट में पहुंचे और इसका विरोध किया. दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से जिला प्रशासन एक-एक दवाइयों का हिसाब मांग रहा है जो वर्तमान समय में संभव नहीं है. ऐसे में जिस प्रकार से दुकानदार प्रताड़ित हो रहे हैं, ऐसे में दुकानों को खोलकर रखना संभव नहीं है.

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुजीत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन का दबाव दुकानदारों पर है और मामला दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में दुकान खोलकर रखना संभव नहीं है. इस कारण सभी ने दुकानों को बंद किया है. उपायुक्त से मिलने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

वहीं ए टू जेड दवा दुकान के संचालक पूर्णेन्दु कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में जिला प्रशासन के अधिकारी आए थे और वो पैरासिटामॉल के दो पत्ते किसे बेचा, उसकी जानकारी मांग रहे थे लेकिन यह देना संभव नहीं था. इस कारण इस तरह की कार्रवाई की गई.

बोकारो: जिले के दवाई दुकानदारों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से मामला दर्ज किए जाने पर विरोध हो रहा है. इसके खिलाफ आज चास की दवाई दुकानों को सांकेतिक रूप से बंद रखा गया. दुकानदारों का कहना है कि जिला प्रशासन एक-एक दवाइयों का हिसाब किताब मांग रहा है, जोकि संभव नहीं है. इसको लेकर दवा दुकानदार आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: कोरोना गाइडलाइन को लेकर एक्शन में ट्रैफिक SP, कहा- दोपहर 3 बजे के बाद बेवजह दिखे लोग, तो नपेंगे पुलिसकर्मी

एक-एक दवा का हिसाब

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सभी दवा दुकानदार सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट में पहुंचे और इसका विरोध किया. दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से जिला प्रशासन एक-एक दवाइयों का हिसाब मांग रहा है जो वर्तमान समय में संभव नहीं है. ऐसे में जिस प्रकार से दुकानदार प्रताड़ित हो रहे हैं, ऐसे में दुकानों को खोलकर रखना संभव नहीं है.

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुजीत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन का दबाव दुकानदारों पर है और मामला दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में दुकान खोलकर रखना संभव नहीं है. इस कारण सभी ने दुकानों को बंद किया है. उपायुक्त से मिलने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

वहीं ए टू जेड दवा दुकान के संचालक पूर्णेन्दु कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में जिला प्रशासन के अधिकारी आए थे और वो पैरासिटामॉल के दो पत्ते किसे बेचा, उसकी जानकारी मांग रहे थे लेकिन यह देना संभव नहीं था. इस कारण इस तरह की कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.