बोकारोः पोषण पखवाड़ा के तहत उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने बोकारो समाहरणलय परिसर से चार पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोषण रथ हर प्रखंड के गांव-गांव में घूम कर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: कुपोषण से बचाव को लेकर बीटीटी को दी गई ट्रेनिंग, डिस्ट्रिक प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ने दिए निर्देश
उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि पोषण रथ जिले के प्रखंड और पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा. राज्य में 8 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़ा के दौरान वर्ल्ड विजन एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से जिले में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है, इस पर विशेष चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, ताकि कोई बच्चा कुपोषित नहीं हो.