ETV Bharat / state

गोड्डा में लोगों ने किया नए साल का स्वागत, पार्क, पर्यटन केंद्र और पहाड़ों पर उमड़ी भीड़

गोड्डा में नए साल के मौके पर लोगों ने पार्क, पर्यटन केंद्र और पहाड़ों पर मस्ती की. एक-दूसरे को नववर्ष का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान लोग डीजे की धुन पर भी थिरकते नजर आए. बायो डाइवर्सिटी पार्क, गोड्डा ओरमुख मंदिर रत्नेश्वर धाम, सिंघेश्वर धाम, मां योगिनी मंदिर बेलनिगढ़ पहाड़ आधी जगहों पर लोगों की भीड़ जुटी रही.

New year, न्यू इयर
पार्क में लोगों की भीड़
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:14 PM IST

गोड्डा: नए साल के मौके पर गोड्डा में लोगों ने पार्क, पर्यटन केंद्र और पहाड़ों पर मस्ती की. नववर्ष के स्वागत संग एक-दूसरे को इस आकांक्षा के साथ बधाई दी कि आनेवाला साल देश के लिए खुशियों भरा हो. लोगों ने अहले सुबह से शुभकामना देने के साथ नूतन वर्ष का स्वागत किया. वहीं पर्यटन केंद्रों पर सैलानियों का तांता लगा रहा.

देखें पूरी खबर

बूंदाबांदी ने लोगों की खुशी में डाला खलल
हलांकि कड़ाके की ठंड और बूंदाबांदी ने लोगों की खुशी में खलल डाला. बावजूद युवा का उत्साह देखने लायक था. इस दौरान लोग डीजे की धुन पर भी थिरकते नजर आए. बायो डाइवर्सिटी पार्क, गोड्डा ओरमुख मंदिर रत्नेश्वर धाम, सिंघेश्वर धाम, मां योगिनी मंदिर बेलनिगढ़ पहाड़ आधी जगहों पर लोगों की भीड़ जुटी रही. इसके अलावा पहाड़ों पर के इर्द गिर्द हसीन प्राकृतिक वादियों का लोगों ने लुत्फ उठाया.

New year, न्यू इयर
पार्क में लोगों की भीड़

ये भी पढ़ें- बोकारो: नववर्ष के जश्न में डूबे लोग, पार्क में उमड़ी भीड़, उत्साहित दिखे बच्चे

पूजा पाठ और बड़ों का आशीर्वाद
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. लोगों ने नववर्ष की शुरुआत अपने-अपने तरीके से की, किसी ने पूजा पाठ कर तो किसी ने अपने बुजुर्गों का आशीष ग्रहण कर साल की शुरुआत की.

गोड्डा: नए साल के मौके पर गोड्डा में लोगों ने पार्क, पर्यटन केंद्र और पहाड़ों पर मस्ती की. नववर्ष के स्वागत संग एक-दूसरे को इस आकांक्षा के साथ बधाई दी कि आनेवाला साल देश के लिए खुशियों भरा हो. लोगों ने अहले सुबह से शुभकामना देने के साथ नूतन वर्ष का स्वागत किया. वहीं पर्यटन केंद्रों पर सैलानियों का तांता लगा रहा.

देखें पूरी खबर

बूंदाबांदी ने लोगों की खुशी में डाला खलल
हलांकि कड़ाके की ठंड और बूंदाबांदी ने लोगों की खुशी में खलल डाला. बावजूद युवा का उत्साह देखने लायक था. इस दौरान लोग डीजे की धुन पर भी थिरकते नजर आए. बायो डाइवर्सिटी पार्क, गोड्डा ओरमुख मंदिर रत्नेश्वर धाम, सिंघेश्वर धाम, मां योगिनी मंदिर बेलनिगढ़ पहाड़ आधी जगहों पर लोगों की भीड़ जुटी रही. इसके अलावा पहाड़ों पर के इर्द गिर्द हसीन प्राकृतिक वादियों का लोगों ने लुत्फ उठाया.

New year, न्यू इयर
पार्क में लोगों की भीड़

ये भी पढ़ें- बोकारो: नववर्ष के जश्न में डूबे लोग, पार्क में उमड़ी भीड़, उत्साहित दिखे बच्चे

पूजा पाठ और बड़ों का आशीर्वाद
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. लोगों ने नववर्ष की शुरुआत अपने-अपने तरीके से की, किसी ने पूजा पाठ कर तो किसी ने अपने बुजुर्गों का आशीष ग्रहण कर साल की शुरुआत की.

Intro:नए साल के मौके पर गोड्डा में लोगो ने पार्क व पर्यटन केंद्र व पहाड़ो पर खूब मस्ती की करते हुए एक दूसरे को नववर्ष के स्वागत संग एक दूसरे को इस आकांक्षा के साथ बधाई दी कि आने वालासाल राज्य व देश के लिए खुशियों व समेढ़ी वाला हो।Body:गोड्डा में नववर्ष के मौके पर हर तरफ उल्लास व खुशी का माहौल रहा।लोगो ने अहले सुबह से ही लोगो को शुभकामनाओं के साथ नूतन वर्ष का स्वागत किया।वही पर्यटन केंद्रों पर शैलानियों का तांता लगा रहा।खासकर युवा व बच्चों में नववर्ष को खास उत्साह देखा गया।हलाकि कड़ाके की ठंड व बूंद बांदी ने थोड़ी लोगो की खुशी में खलल डाली बावजूद युवा का उत्साह देखने लायक था।लोग डीजे के धुनों पर थिरकते रहे।
गोड्डा में खास तौर पर शहर के लोग बायो डाइवर्सिटी पार्क में जुसे वही इज़के अलावा गोड्डा ओरमुख मंदिर रत्नेश्वर धाम,सिंघेश्वर धाम,मा योगिनी मंदिर बेलनिगढ़ पहाड़ आधी जगजो पर लोग जूट वही इसके अलावा पहाड़ो पर के इर्द गिर्द हसीन प्राकृतिक वादियो का लोगो ने कनऊ लुत्फ उठाया।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे।हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी।
लोगो ने वर्ष को शुरुआत आपने अपने तरिके दे कि किसी ने पूजा पाठ कर तो किसी ने अपने बुजुर्गों का आशीष ग्रहण कर साल की शुरुआत की वही कुछ लोगो ने सरकार के बढ़ने पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि साल बदली सरकार बदली इसलिए मस्ती का डोज़ दुगुना हो गया है।
Bt-युवा
Bt-आम शहरी
Bt-नगरवासीConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.