गोड्डा: नए साल के मौके पर गोड्डा में लोगों ने पार्क, पर्यटन केंद्र और पहाड़ों पर मस्ती की. नववर्ष के स्वागत संग एक-दूसरे को इस आकांक्षा के साथ बधाई दी कि आनेवाला साल देश के लिए खुशियों भरा हो. लोगों ने अहले सुबह से शुभकामना देने के साथ नूतन वर्ष का स्वागत किया. वहीं पर्यटन केंद्रों पर सैलानियों का तांता लगा रहा.
बूंदाबांदी ने लोगों की खुशी में डाला खलल
हलांकि कड़ाके की ठंड और बूंदाबांदी ने लोगों की खुशी में खलल डाला. बावजूद युवा का उत्साह देखने लायक था. इस दौरान लोग डीजे की धुन पर भी थिरकते नजर आए. बायो डाइवर्सिटी पार्क, गोड्डा ओरमुख मंदिर रत्नेश्वर धाम, सिंघेश्वर धाम, मां योगिनी मंदिर बेलनिगढ़ पहाड़ आधी जगहों पर लोगों की भीड़ जुटी रही. इसके अलावा पहाड़ों पर के इर्द गिर्द हसीन प्राकृतिक वादियों का लोगों ने लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें- बोकारो: नववर्ष के जश्न में डूबे लोग, पार्क में उमड़ी भीड़, उत्साहित दिखे बच्चे
पूजा पाठ और बड़ों का आशीर्वाद
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. लोगों ने नववर्ष की शुरुआत अपने-अपने तरीके से की, किसी ने पूजा पाठ कर तो किसी ने अपने बुजुर्गों का आशीष ग्रहण कर साल की शुरुआत की.