ETV Bharat / state

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा- राज्य में अब होगा काम, बीजेपी का पलटवार- सपने देखने में हर्ज नहीं

बोकारो में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हमारी सरकार कहती है वो करती भी है. केवल कोरे वादे नहीं करती. वहीं बीजेपी ने मंत्री के बयान पर कहा कि सपने और हकीकत में फर्क है.

Minister Jagarnath Mahto
Minister Jagarnath Mahto
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 7:50 PM IST

बोकारोः राज्य में झामुमो की सरकार है. हम मुंगेरीलाल का सपना नहीं देख रहे हैं, राज्य में होगा काम यह बातें राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही है. मंत्री जगरनाथ महतो के बयान पर राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य की प्लानिंग करते रहिए. सपने देखने में हर्ज नहीं है.


मंत्री ने कहा कि भाजपा काम करना नहीं चाहती है. इसी के कारण 7 साल तक दो ग्रिड का काम पूरा नहीं हो सका. जिस कारण बोकारो जिले में बिजली की समस्या खड़ी हो गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को डीएमएफटी फंड से वन विभाग को पैसा देने का निर्देश दिया जा चुका है. 26 जुलाई को पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा. आने वाले 6 महीने के बाद बोकारो के लोगों को अनकट बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.

देखें पूरी खबर


वहीं इस मामले में भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सपने देखने में हर्ज नहीं है. सत्ता में आए ढ़ाई साल हो गए जनता ने काम करने के लिए बहुमत दिया था. पहले दिन से ही सरकार को तैयारी करनी चाहिए थी. लेकिन हवाई महल बनाया जा रहा है, इसमें थोड़ी जीवंतता भी आए यह हम चाहते हैं. लेकिन सिर्फ कोरोना का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ने का काम किया जा रहा है.

बोकारोः राज्य में झामुमो की सरकार है. हम मुंगेरीलाल का सपना नहीं देख रहे हैं, राज्य में होगा काम यह बातें राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही है. मंत्री जगरनाथ महतो के बयान पर राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य की प्लानिंग करते रहिए. सपने देखने में हर्ज नहीं है.


मंत्री ने कहा कि भाजपा काम करना नहीं चाहती है. इसी के कारण 7 साल तक दो ग्रिड का काम पूरा नहीं हो सका. जिस कारण बोकारो जिले में बिजली की समस्या खड़ी हो गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को डीएमएफटी फंड से वन विभाग को पैसा देने का निर्देश दिया जा चुका है. 26 जुलाई को पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा. आने वाले 6 महीने के बाद बोकारो के लोगों को अनकट बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी.

देखें पूरी खबर


वहीं इस मामले में भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सपने देखने में हर्ज नहीं है. सत्ता में आए ढ़ाई साल हो गए जनता ने काम करने के लिए बहुमत दिया था. पहले दिन से ही सरकार को तैयारी करनी चाहिए थी. लेकिन हवाई महल बनाया जा रहा है, इसमें थोड़ी जीवंतता भी आए यह हम चाहते हैं. लेकिन सिर्फ कोरोना का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ने का काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.