ETV Bharat / state

Bokaro Muharram Accident: मंत्री बेबी देवी ने मृतकों के परिजनों और घायलों से की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

बोकारो में मुहर्रम के दौरान हुए हादसे के बाद मंत्री बेबी देवी बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंची. यहां उन्होंने मृतक के परिजनों को घायल लोगों से मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि सरकार के प्रावधानों के अनुसार, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा.

Minister Baby Devi meets accident victims in Muharram in Bokaro
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 1:44 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव में मुहर्रम के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं इस हादसे में 8 लोग झुलसे हैं, जिनका बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मंत्री बेबी देवी, बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह समेत प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना पर दुख जताया है.

इसे भी पढे़ं- मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे

अस्पताल पहुंचे बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीएम चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी घायलों से मिले और मृतकों के परिजनों से मिले. मंत्री के साथ साथ अधिकारियों ने उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है और राज्य सरकार घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. मुआवजे का जो भी प्रावधान है, वह उन्हें दिया जाएगा. इस दिशा में बोकारो डीसी की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

  • बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला।
    परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
    जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल…

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मुआवजे के भुगतान का निर्देश दिया है. विधायक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 1-1 लाख की राशि बतौर मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर सरकार सजग है और आज ही सभी को चेक प्रदान कर दिया जाएगा. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात हुई है.

  • माननीय मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्रीमती बेबी देवी ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) पहुंच खेतको घटना के घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @rnuddkranchi pic.twitter.com/UbnVjCGgfb

    — DCBokaro (@BokaroDc) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि शनिवार सुबह ताजिया निकालने के दौरान हाई टेंशन तार में सटने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस हादसे को देखते हुए जिले में सभी विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले में सभी जगह विद्युत काटने का निर्देश जारी किया गया है ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. डीसी ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. इसलिए किए सामाजिक सुरक्षा सहित ने संबंधित विभागों से बात की जा रही है.

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव में मुहर्रम के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं इस हादसे में 8 लोग झुलसे हैं, जिनका बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मंत्री बेबी देवी, बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह समेत प्रशासन के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना पर दुख जताया है.

इसे भी पढे़ं- मुहर्रम के जुलूस में पसरा मातम! हाई टेंशन तार से सटा ताजिया, हादसे में 4 की मौत, कई लोग झुलसे

अस्पताल पहुंचे बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीएम चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी घायलों से मिले और मृतकों के परिजनों से मिले. मंत्री के साथ साथ अधिकारियों ने उनसे बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है और राज्य सरकार घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. मुआवजे का जो भी प्रावधान है, वह उन्हें दिया जाएगा. इस दिशा में बोकारो डीसी की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

  • बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला।
    परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
    जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल…

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मुआवजे के भुगतान का निर्देश दिया है. विधायक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 1-1 लाख की राशि बतौर मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना को लेकर सरकार सजग है और आज ही सभी को चेक प्रदान कर दिया जाएगा. इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात हुई है.

  • माननीय मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्रीमती बेबी देवी ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) पहुंच खेतको घटना के घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। @JharkhandCMO @prdjharkhand @RanchiPIB @rnuddkranchi pic.twitter.com/UbnVjCGgfb

    — DCBokaro (@BokaroDc) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि शनिवार सुबह ताजिया निकालने के दौरान हाई टेंशन तार में सटने से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस हादसे को देखते हुए जिले में सभी विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले में सभी जगह विद्युत काटने का निर्देश जारी किया गया है ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. डीसी ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. इसलिए किए सामाजिक सुरक्षा सहित ने संबंधित विभागों से बात की जा रही है.

Last Updated : Jul 29, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.