बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के समर्थन में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बेरमो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंद्रपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया और जय मंगल सिंह को वोट देने की जनता से अपील की.
ये भी पढ़ें-'चिराग ने अकेले चुनाव लड़ने का लिया निर्णय तो जनता ने साथ में मना ली होली-दीपावली'
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा के ऊपर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयानों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा खरीद-फरोख्त और तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है. वह मध्य प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी राजनीति करना चाहती है. झारखंड में भाजपा अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं होगी. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बोकारो जिलाध्यक्ष मंजूर आलम सहित प्रदेश के अन्य कई नेता भी शामिल थे.