ETV Bharat / state

डॉक्टर पर युवक ने लगाया घूस मांगने का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए मांगे जा रहे थे 75 हजार - बोकारो में डॉक्टर पर रिश्वत मांगने का आरोप

बोकारो के चास अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर विकास पर एक युवक ने पोस्टमार्टम के लिए 75 हजार घूस मांगने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बोकारो सिविल सर्जन ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए है.

man-accused-the-doctor-of-demanding-bribe-in-bokaro
डॉक्टर पर युवक ने लगाया घूस मांगने का आरोप
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:04 PM IST

बोकारोः जिले में बैंककर्मी की मौत के बाद उसके बेटे ने डॉक्टर पर पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में डॉक्टर और मृतक के पुत्र का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पैसे की बात की जा रही है. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने की बात से इनकार कर दिया है. इस पूरे मामले में बोकारो सिविल सर्जन ने कमेटी गठित कर जांच की बात कही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बोकारो में निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों से कर रहे वसूली, स्पेशल ब्रांच ने डीसी-एसपी को भेजी रिपोर्ट


बैंक कर्मी की हुई थी मौत
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है. कथारा आफिसर्स कॉलोनी क्वाटर संख्या NC-19 में रहने वाले बैंक कर्मी हिलारियस तिग्गा की बैंक जाने के दौरान मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम चास अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर विकास कुमार ने किया था. मृतक के बेटे ने डॉक्टर विकास कुमार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के एवज में 75 हजार मांगे जाने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही युवक ने बातचीत का ऑडियो भी वायरल किया.

75 हजार रुपये की मांग
मृतक की पत्नी जसींता तिग्गा ने भी अपने बयान में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के नाम पर 75 हजार रुपए की मांग की गई थी. वहीं आरोपी डॉक्टर विकास कुमार ने पैसे की मांग किए जाने से साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक का पुत्र अपने पिता की मौत का कारण कोविड बताना चाहता था, लेकिन उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

बोकारोः जिले में बैंककर्मी की मौत के बाद उसके बेटे ने डॉक्टर पर पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में डॉक्टर और मृतक के पुत्र का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पैसे की बात की जा रही है. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने की बात से इनकार कर दिया है. इस पूरे मामले में बोकारो सिविल सर्जन ने कमेटी गठित कर जांच की बात कही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बोकारो में निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों से कर रहे वसूली, स्पेशल ब्रांच ने डीसी-एसपी को भेजी रिपोर्ट


बैंक कर्मी की हुई थी मौत
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है. कथारा आफिसर्स कॉलोनी क्वाटर संख्या NC-19 में रहने वाले बैंक कर्मी हिलारियस तिग्गा की बैंक जाने के दौरान मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम चास अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर विकास कुमार ने किया था. मृतक के बेटे ने डॉक्टर विकास कुमार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के एवज में 75 हजार मांगे जाने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही युवक ने बातचीत का ऑडियो भी वायरल किया.

75 हजार रुपये की मांग
मृतक की पत्नी जसींता तिग्गा ने भी अपने बयान में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के नाम पर 75 हजार रुपए की मांग की गई थी. वहीं आरोपी डॉक्टर विकास कुमार ने पैसे की मांग किए जाने से साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक का पुत्र अपने पिता की मौत का कारण कोविड बताना चाहता था, लेकिन उसके पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.