ETV Bharat / state

बोकारोः रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय विस्थापितों ने किया विरोध प्रदर्शन - कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग

बोकारो के कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय विस्थापितों ने विरोध प्रदर्शन किया. विस्थापितों ने आरोप लगाया है कि से कंपनी विस्थापितों से कार्य करा कर मजदूरों को मजदूरी तक का भुगतान नहीं करती है.

प्रदर्शन करते ग्रामीण
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 4:54 PM IST

बोकारोः जिले के बेरमो-कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा अंतर्गत कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग पर बीकेबी कंपनी के खिलाफ रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय विस्थापितों ने विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर


रोजगार छिन जाने पर विरोध
कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग अथवा रेक लोडिंग का कार्य कर रही बीकेबी कंपनी के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जिनमें कमल टोला कथारा बस्ती असनापानी और अन्य गांव के लगभग 500 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया गया था. इससे विस्थापित परिवार का भरण-पोषण चल रहा था. रेलवे रैक में रिजेक्ट कोयला लदाई का कार्य दूसरे व्यक्ती को दिये जाने से विस्थापितों का रोजगार छिन जाने का मामला सामने आया है. रोजगार छिन जाने से विस्थापितों की भूखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है रोजगार की मांग को लेकर विस्थापितों ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- देवघर में महापाप, दिनदहाड़े विवाहिता के साथ घर में घुसकर किया दुष्कर्म
मजदूरों को मजदूरी का नहीं हुआ भुगतान
विस्थापितों ने आरोप लगाया है कि बीकेबी कंपनी से पहले भी उक्त ट्रांसपोर्टिंग कंपनी विस्थापितों से कार्य करा कर मजदूरों को मजदूरी तक का भुगतान नहीं करके विस्थापित परिवार को छलने और ठगने का कार्य किया है. घटनास्थल पर दृश्य साफ बंया कर रहा है की दो गुटों का मामला है और दोनो गुट संघर्ष को तैयार हैं. इससे कुछ माह पूर्व ही कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और जिस दौरान कई लोग घायल हुए थे और अस्पतालों में भर्ती भी हुए थे. वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर कथारा ओपी थाना प्रभारी युधिष्ठिर महतो पहुंचे और मोर्चा संभाले और विरोध प्रर्दशन कर रहे लोगों को समझाते दिखे.

बोकारोः जिले के बेरमो-कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा अंतर्गत कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग पर बीकेबी कंपनी के खिलाफ रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय विस्थापितों ने विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर


रोजगार छिन जाने पर विरोध
कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग अथवा रेक लोडिंग का कार्य कर रही बीकेबी कंपनी के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जिनमें कमल टोला कथारा बस्ती असनापानी और अन्य गांव के लगभग 500 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया गया था. इससे विस्थापित परिवार का भरण-पोषण चल रहा था. रेलवे रैक में रिजेक्ट कोयला लदाई का कार्य दूसरे व्यक्ती को दिये जाने से विस्थापितों का रोजगार छिन जाने का मामला सामने आया है. रोजगार छिन जाने से विस्थापितों की भूखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है रोजगार की मांग को लेकर विस्थापितों ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- देवघर में महापाप, दिनदहाड़े विवाहिता के साथ घर में घुसकर किया दुष्कर्म
मजदूरों को मजदूरी का नहीं हुआ भुगतान
विस्थापितों ने आरोप लगाया है कि बीकेबी कंपनी से पहले भी उक्त ट्रांसपोर्टिंग कंपनी विस्थापितों से कार्य करा कर मजदूरों को मजदूरी तक का भुगतान नहीं करके विस्थापित परिवार को छलने और ठगने का कार्य किया है. घटनास्थल पर दृश्य साफ बंया कर रहा है की दो गुटों का मामला है और दोनो गुट संघर्ष को तैयार हैं. इससे कुछ माह पूर्व ही कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और जिस दौरान कई लोग घायल हुए थे और अस्पतालों में भर्ती भी हुए थे. वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर कथारा ओपी थाना प्रभारी युधिष्ठिर महतो पहुंचे और मोर्चा संभाले और विरोध प्रर्दशन कर रहे लोगों को समझाते दिखे.

Intro:रोजगार की मांग को लेकर बोकारो में स्थानीय विस्थापितों ने किया विरोध प्रदर्शन

यहां बेरमो-कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत के सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में ट्रांसपोर्टिंग अथवा रेक लोडिंग का कार्य कर रही बीकेबी कंपनी के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों जिनमें कमल टोला कथारा बस्ती असनापानी तथा अन्य गांव के लगभग 500 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया गया था जिससे विस्थापित परिवार का भरण-पोषण चल रहा था रेलवे रैक में रिजेक्ट कोयला लदाई का कार्य दूसरे व्यक्ती को दिये जाने से विस्थापितों का रोजगार छिन जाने का मामला सामने आया है रोजगार छिन जाने से विस्थापितों की भूखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है रोजगार की मांग को लेकर विस्थापितों ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर विरोध प्रदर्शन किया


Body:विस्थापितों ने यह भी आरोप लगाया है कि बीकेबी कंपनी से पूर्व भी उक्त ट्रांसपोर्टिंग कंपनी विस्थापितों से कार्य करा कर मजदूरों को मजदूरी तक का भुगतान न करके विस्थापित परिवार को छलने व ठगने का कार्य किया है। घटनास्थल पर दृश्य साफ बंया कर रहा है की दो गुटों का मामला है और दोनो गुट संघर्ष को तैयार हैं।

Conclusion:बता दो इससे कुछ माह पूर्व ही कथारा वाशरी न्यू रेलवे साइडिंग में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो चुका है और जिस दौरान कई लोग घायल हुए थे और अस्पतालों में भर्ती भी हुए थे। वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर कथारा ओपी थाना प्रभारी युधिष्ठिर महतो पहुंचे और मोर्चा संभाले ।और विरोध प्रर्दशन कर रहे लोगों को समझाते दिखे।
विस्थापित ग्रामीण महिला
विस्थापित ग्रामीण
युधिष्ठिर महतो ,कथारा ओपी थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.