ETV Bharat / state

बोकारो में लैंडमाइंस मिली, सर्च अभियान में पुलिस ने किया डिफ्यूज - चरक पनिया जंगल

बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलामू पंचायत के बड़कीकुड़ी जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने लैंडमाइंस बरामद किया है. पुलिस का अनुमान है कि नक्सली उन्हें नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर रहे थे.

landmines in Bokaro in search operation Police found
बोकारो में लैंडमाइन मिली
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 4:52 PM IST

बोकारोः जिले के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलामू पंचायत के बड़कीकुड़ी जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दो शक्तिशाली लैंड माइन बरामद किए गए. इनका वजह लगभग 30 - 30 किलो बताया जा रहा है. रात हो जाने के कारण इसको डिफ्यूज नहीं किया जा सका था. अगले दिन बुधवार को इसे डिफ्यूज किया गया.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन झुकेगा नहीं और रूस रुकेगा नहीं : कीव में हवाई अलर्ट घोषित, जंग जारी

बोकारो एसपी चंदन झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बड़की कुड़ी और चरक पनिया जंगल के बीच एक गुफानुमा गड्ढे में लैंडमाइन रखी गई है. इस पर जिला पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान लैंडमाइन बरामद की गई. बोकारो एसपी का अनुमान है कि संभवतः नक्सली पुलिस को निशाना बनाने के लिए इस प्रकार की तैयारी किए हुए थे. हालांकि वारदात से पहले पुलिस को भनक लग गई.

लैंडमाइंस मिलने पर बोकारो एसपी का बयान

पुलिस के अनुसार जंगल में माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी को लेकर दो शक्तिशाली लैंड माइंस छिपाकर रखे गए थे. सूचना के आलोक में बोकारो एसपी ने सीआरपीएफ और संबंधित थाने की पुलिस टीम के द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये दोनों लैंड माइन बरामद कर लिए गए. इस संबंध में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के द्वारा उसे ब्लास्ट कर डिफ्यूज करवा दिया गया है.

बोकारोः जिले के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पलामू पंचायत के बड़कीकुड़ी जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दो शक्तिशाली लैंड माइन बरामद किए गए. इनका वजह लगभग 30 - 30 किलो बताया जा रहा है. रात हो जाने के कारण इसको डिफ्यूज नहीं किया जा सका था. अगले दिन बुधवार को इसे डिफ्यूज किया गया.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन झुकेगा नहीं और रूस रुकेगा नहीं : कीव में हवाई अलर्ट घोषित, जंग जारी

बोकारो एसपी चंदन झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बड़की कुड़ी और चरक पनिया जंगल के बीच एक गुफानुमा गड्ढे में लैंडमाइन रखी गई है. इस पर जिला पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान लैंडमाइन बरामद की गई. बोकारो एसपी का अनुमान है कि संभवतः नक्सली पुलिस को निशाना बनाने के लिए इस प्रकार की तैयारी किए हुए थे. हालांकि वारदात से पहले पुलिस को भनक लग गई.

लैंडमाइंस मिलने पर बोकारो एसपी का बयान

पुलिस के अनुसार जंगल में माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी को लेकर दो शक्तिशाली लैंड माइंस छिपाकर रखे गए थे. सूचना के आलोक में बोकारो एसपी ने सीआरपीएफ और संबंधित थाने की पुलिस टीम के द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें जंगल में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये दोनों लैंड माइन बरामद कर लिए गए. इस संबंध में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के द्वारा उसे ब्लास्ट कर डिफ्यूज करवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.