बोकारोः झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. बुधवार को हीरालाल मांझी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इस खुशी में पार्टी नेताओं ने मिठाई बांटी और जिला अध्यक्ष के दीर्घायु की कामना की.
इसे भी पढ़ें- बिजली दर में वृद्धि को लेकर जेएसईआरसी ने जारी की गाइडलाइन, करें ऑनलाइन विरोध
नेताओं में खुशी की लहर
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद से ही वह होम क्वॉरेंटाइन थे. बुधवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी. जिसके बाद जेएमएम नेता फैयाज आलम सिवनडीह स्थित पार्टी कार्यालय पर खुशियां मनाते नजर आए. इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे आने-जाने वाले लोगों को बुलाकर पार्टी कार्यालय में बैठा कर मुंह मीठा कराया. इस दौरान फैयाज आलम ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारे जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु होकर लोगों की सेवा करते रहें. यही भगवान से कामना हैं.