बोकारोः जनता मजदूर संघ ने मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सीसीएल के बोकारो एवं करगली प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया (Janta Mazdoor Sangh Demonstration). जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सह जिला परिषद सदस्य टीनू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों मजदूरों ने नारेबाजी की. ये मजदूर जल्द वेतन समझौता लागू करने, कोलियरी में नियमानुसार काम तथा मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-बाली में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 'इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा'
इस संबंध में जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव टीनू सिंह ने बताया कि एनसीडब्ल्यू 11 के तहत जो वेतन समझौता हुआ है, उसे जल्द लागू किया जाए. मजदूरों को उसका जायज हक दिया जाए. सिंह ने कहा कि संघ के महासचिव सिद्धार्थ गौतम के निर्देशानुसार सीसीएल के सभी महाप्रबंधक कार्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. अगर प्रबंधन इस प्रदर्शन के बाद भी नहीं चेता तो आगे इससे ठोस कदम उठाते हुए काम को बंद भी कराया जा सकता है.