बोकारो: रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास की जमीन पर निगम के द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण के मामले में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने जांच की. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अपर समाहर्ता सादात अनवर जांच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, चास अंचलाधिकारी और स्कूल के प्रभारी प्राचार्य भी मौजूद थे.
क्या हा पूरा मामला: दरअसल, जिस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, उस जमीन को रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय प्रबंधन अपना बता रहा है. चास नगर निगम ने पहले एनओसी लिए बिना सौंदर्यीकरण का टेंडर निकाल दिया गया. जबकि रिटायरमेंट से एक दिन पहले तत्कालीन डीईओ प्रबला खेस जिला ने सौंदर्यीकरण कार्य करने का एनओसी निगम को दे दिया. स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विरोध करने पर वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने पहले के आदेश को रद्द कर दिया, लेकिन नगर निगम के संवेदक लगातार तालाब में कार्य करवा रहे हैं. इसी मामले में उपायुक्त के द्वारा जांच कराई जा रही है.
अपर समाहर्ता ने क्या कहा: जांच के लिए पहुंचे सादात अनवर ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन से लैंड रिकॉर्ड की मांग की गई है. कागजात की जांच कर उसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जाएगी. इसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन तालाब की जमीन पर अपना दावा करता है. चास नगर निगम इस तालाब का सौंदर्यीकरण करा रहा है. इसका विद्यालय प्रबंधन विरोध कर रहा है. वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप देंगे.
चास अंचलाधिकारी ने दी अहम जानकारी: हालांकि, चास अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने अपनी रिपोर्ट में तालाब को स्कूल की भूमि पर स्थित होने की रिपोर्ट दी थी. बता दें कि इससे पहले में भी नगर निगम ने स्कूल की जमीन पर मार्केट, सब्जी मार्केट और शौचालय का निर्माण कर दिया है. आज भी उस दुकान से किराया नगर निगम द्वारा ही वसूला जाता है.