बोकारोः डुमरी विधानसभा क्षेत्र के ऊपर घाट के नौ पंचायत में आठ आठ किलोमीटर दूर से लोग वोट देने आते हैं. इसलिए बोकारो जिले का सबसे अच्छा थाना भवन हमने नावाडीह के पेंक - नारायणपुर में बनवा दिया. यह बात डुमरी विधायक सह झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पेंक नारायणपुर थाना भवन के उद्घाटन के दौरान कही. मंत्री ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में जल्द ही 26 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी और दूसरे फेज में 60 हजार शिक्षकों की बहाली होगी.
ये भी पढ़ें-गुमला गोलीकांड में घायल JJMP का पूर्व सदस्य AK-56 के साथ गिरफ्तार, कमांडर की हत्या कर हुआ था फरार
बच्चों को पढ़ाने के लिए मांगी पुलिस से मददः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बच्चों को पढ़ाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में पढ़े लिखे लोग हैं अगर उन्हें समय मिलता है तो वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का भी काम कर सकते हैं. इससे लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि में पुलिस अधिकारियों से बच्चों को पढ़ाने के लिए कह नहीं रहा बल्कि निवेदन कर रहा हूं.
बाद में कार्यक्रम में उपस्थित बोकारो रेंज के आईजी असीम विक्रांत मिंज से कहा कि पुलिस और जनता के बीच अच्छा संबंध हो. लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार सकारात्मक हो. उद्घाटन कार्यक्रम में आईजी बोकारो रेंज असीम विक्रांत मिंज, डीआईजी मयूर पटेल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन दुबे, सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.