बोकारो: जिले में बालू की अवैध ढ़ुलाई को लेकर इन दिनों जिला प्रशासन पूरी तरह रेस है. इसके खिलाफ कारवाई भी की जा रही है. बालू से जुड़े माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर एसडीओ चास शशिरंजन सिंह और तेनघाट, एसडीओ नीतीश कुमार स्वंय बालू माफियाओं के खिलाफ सड़क पर उतरकर अभियान चला रहे हैं. चास और चंदनकियारी प्रखंड में बालू माफियाओं के द्वारा बालू घाटों पर अवैध ढंग से ट्रैक्टर से बालू उठाव कर बालू की बिक्री की जा रही है.
वहीं, बेरमो अनुमंडल में दामोदर नदी घाट पर माफियाओं के द्वारा ट्रैक्टर से बालू का अवैध उठावकर बेचने का काम किया जा रहा है. चास एसडीओ के द्वारा बीते दिनों बालू माफियाओं के खिलाफ अमलाबाद ओपी क्षेत्र में अवैध बालू स्टॉक, जोधाडीह मोड़ से चंदनकियारी मुख्य मार्ग पर जिला खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन बालू लदे ट्रैक्टर और स्टॉल बालू को जब्त किया गया. एसपी चंदन कुमार झा का कहना है कि किसी भी कीमत में आर्थिक अपराध को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता. जिले के सभी थानेदार और सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह का चाहे वह कोयला हो या बालू आर्थिक अपराध पर रोक लगनी चाहिए, अगर जानकारी उन्हें मिलती है तो कारवाई की जाएगी.