बोकारो: जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपर घाट के क्षेत्रों में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शाम होते ही कोयला माफियाओं की लूट शुरू हो जाती है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन बेखबर रहता है.
रविवार की आधी रात को पेंक नारायणपुर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने अवैध कोयला लदे पांच गाड़ियों को घंटों रोककर रखा. पुलिस को कई बार सूचना दी गई, लेकिन 5 से 6 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. 6 घंटे के बाद जब पहुंची तब तक ट्रक लेकर चालक जा चुके थे. सवाल तो यह भी है आखिर पुलिस इतनी देर से क्यों पहुंची. इस संदर्भ में जब पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि सभी गाड़ी पर लदे कोयले वैध है और सभी का पेपर सही है, लेकिन यह सोचने वाली बात है कि जंगल में कौन सी माइनिंग चल रही, जहां से ट्रक पर कोयला लादकर ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-धनबाद के टुंडी में नक्सलियों की पोस्टरबाजी, 16वीं वर्षगांठ मनाने की कही बात
मिली जानकारी के अनुसार, कोयला सोटा पानी और तेतरिया बेरा से अवैध माइनिंग कर ट्रैक्टरों से कोयला तस्करी की जा रही है. ट्रैक्टर से कोयला पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में जमा कर वहां से ट्रक से बिहार भेजा जाता है. बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि इसकी सूचना उन्हें रविवार को मिली है और एसडीपीओ बेरमो से जांच की रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.