बोकारोः जिले के कथारा-बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लगातार अवैध कोयले का कारोबार जारी है. पिछले दिनों भी बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बोकारो थर्मल पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने 87 टन 510 किलो कोयला बरामद किया. जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग से सटे 16 नंबर कॉलोनी और मांझी टोला के समीप चाणक्य के पास से कोयला बरामद किया गया.
बरामद कोयले को पेलोडर के सहारे लोड कर हाइवा के जरिए काटा कराकर जारंगडीह रेलवे साइडिंग भेज दिया गया. उक्त छापामारी अभियान में बोकारो थर्मल पुलिस व सीसीएल के सुरक्षाकर्मी संयुक्त रूप से शामिल थे. सूत्रों की हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जारंगडीह 16 नंबर व जारंगडीह मांझी टोला में बड़े पैमाने पर जमा किया गया कोयला रात के अंधेरे में बारह चक्का ट्रकों के सहारे यूपी, बिहार, झारखंड और बंगाल के कई मंडियों सहित कारखानों में लगातार भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची: शिक्षा मंत्री ने जारी किए निर्देश, 225 शिक्षकों का तबादला रद्द, नई नीति के आधार पर होगा तबादला
हजारों वोल्ट तार के नीचे से चुराते हैं कोयला
यहां तक कि इन कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त लोग अपने फायदे के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर चलती रेलवे रैक से ओवर हैड तार, जो लगभग 25 हजार वोल्ट का होता है, उसके नीचे से कोयला उतारने से भी बाज नहीं आते. कोयले की अवैध तस्करी का पोल कैमरे से ली तस्वीरें साफ बयां कर रही है कि किस तरह रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले में बिना रोक टोक के कारोबार जारी है.
सड़क से गुजरते हैं अवैध कोयला लेकर
जारंगडीह रेलवे साइडिंग से ही सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों व सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों के समक्ष ही यह अवैध धंधा चलता रहता है. यहीं नहीं हद तो तब देखने को मिलता है, जब जारंगडीह परियोजना के रेलवे साइडिंग से अवैध रूप से कोयला निकासी कर साईकिल व मोटरसाइकिल के जरिए खेतों से होते हुए पेटरवार की ओर और जारंगडीह पुल होते हुए चलकरी की ओर ले जाते है. जहां आम नागरिक के अलावा सीसीएल प्रबंधन के आलाधिकारी, पुलिस प्रशासन के लोग भी सहजता के साथ रोज उस दौरान सड़क से गुजरने के दौरान दिख जाते हैं. लेकिन इस गंभीर मामले में सीसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन महज मूकदर्शक की भूमिका निभाती दिख रही है.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद पहुंची विश्वविजेता पीवी सिंधु, स्वागत में उमड़े प्रशंसक
सहजता के साथ चल रहा ये धंधा
गौरतलब है की पहले बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और रामकुमार की अगुवाई में लगातार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर छापामारी अभियान चला. जिसमें बड़े पैमाने पर जारी अवैध कोयला, कोयला की ढुलाई के लिए इस्तेमाल मोटरसाइकिल सहित कई कोयले के अवैध धंधे में संलिप्त धंधेबाजों की धरपकड़ की गई थी. जिससे अवैध धंधेबाजों में डर व्याप्त था. सहजता के साथ चलता ये अवैध धंधा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई और सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-7 सितंबर को रांची आएंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चुनाव को लेकर कार्यकार्ताओं को देंगे मूलमंत्र
कोयले के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों पर जांचोपरांत होगी कार्रवाई
बोकारो एसपी पी मुरुगन ने बताया की जारंगडीह परियोजना के रेलवे साइडिंग के बगल में स्थित जांरगडीह 16 नबंर कॉलोनी में कोयला जमाकर 12 बारह चक्का ट्रकों के माध्यम से विभिन्न कोयला मंडीयो में कोयला भेजा जा रहा है. जिसकी सूचना पर बोकारो थर्मल थाना ने एक विशेष टीम गठित कर छापामारी किया. जहां भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया. उन्होंने बताया की उक्त अवैध धंधा में संलिप्त धंधेबाजों की जांच चल रही है जिन लोगों की भी अवैध धंधे में संलिप्ता पाई जाएगी, उन लोगों पर कठोर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.