बोकारोः सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोन आईजी प्रिया दुबे ने 2 जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. 4 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में कोडरमा, हजारीबाग के एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. उन्होंने हाल के दिनों में हुए अपराध के अनुसंधान को लेकर कई निर्देश भी निर्गत है.
यह भी पढ़ेंः कभी अपराध का हब कहलाता था जगलदगा, अब तरक्की देखने दूर-दूर से आते हैं लोग
बोकारो जोन की आईजी प्रिया दुबे ने हजारीबाग और कोडरमा जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने दोनों जिलों में पुलिसिंग की समीक्षा की. बैठक करने के बाद उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों सराहना की. वहीं कुछ मामले में दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिया.
यह भी पढ़ेंः एक अप्रैल से चलेगी तपस्विनी एक्सप्रेस, रेलवे ने दी मिली हरी झंडी
उन्होंने कहा कि पुलिसिंग अच्छी हो इसे लेकर हम लोग सकारात्मक कदम उठा रहे हैं .भयमुक्त वातावरण में आम जनता रहे यह महत्वपूर्ण है. अपराध अनुसंधान करना सबसे महत्वपूर्ण होता है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुछ खामियां भी हैं जिसे हम लोग बहुत जल्द दूर कर लेंगे. साथ ही साथ कोयला चोरी पर उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं. यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में इस तरह की बैठक और भी होंगी, ताकि पुलिसिंग को और भी अधिक धारदार बनाया जा सके.