बोकारोः स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया. यह रैली अस्पताल से बाजार होते हुए चंदनकियारी चौक तक पहुंचा. मेंकिग करके कोरोना वायरस से बचने का उपाय और लॉकडाउन तोड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने का चेतावनी दिया गया.
विधायक अमर कुमार बाउरी भी हुए शामिल
मौके पर विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी का रूप धारण कर विदेशों में लगभग लाखों लोगों को अपनी चपेट में लेकर हजारों लोगों को मौत की नींद सुला चुका है. भारत में भी विदेशों से आए संक्रमित लोगों के कारण बहुत पांव पसार रहा है. इससे बचाव करना ही एक मात्र उपाय है. डॉक्टर की ओर से कुछ दिशा-निर्देश जारी किया गया है, ताकि जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके. सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखे तो उससे दूर ही रहे. हाथों को अच्छी तरह से धोएं और सफाई पर पूरा ध्यान रखें. उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने और हाथ मिलाने की बजाए हाथ जोड़कर नमस्कार करने को कहा.
ये भी पढ़ें- 5 ड्रोन से हो रही रांची के हिंदपीढ़ी की मॉनिटरिंग, यहीं से हैं झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
इस दौरान चिकित्सा प्रभारी भी शामिल हुए
इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव बारे जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ इससे सावधानी रखने से ही बचा जा सकता है. हाथों को बार-बार साफ करना चाहिए. वहीं खांसते व छींकते समय मुंह पर कपड़ा या रुमाल रखना चाहिए. यदि वह भी उपलब्ध न हो तो कोहनी की मदद ले. खांसी, जुकाम, गले में खरास या बुखार के लक्षण हो तुरंत अस्पताल में जांच करवाएं.