ETV Bharat / state

चोरों ने चुरा ली हैप्पी स्ट्रीट! जानिए क्या है पूरा माजरा - झारखंड न्यूज

बोकारो में चोरी की एक घटना ने सबको हैरान कर दिया है. इस बार चोरों ने शहर की सुंदरता पर प्रहार किया है. बोकारो हैप्पी स्ट्रीट, जिसके तहत हर रविवार शहर के लोग सुबह 2 घंटे जमकर मस्ती करते और खुली सड़कों पर खुलकर जिंदगी का आनंद लेते हैं. शहरवासियों की ये खुशी चोरों को रास नहीं आई और उन्होंने हैप्पी स्ट्रीट लिखे लोहे के प्लेट्स की चोरी कर ली.

Happy Street iron plates stolen in Bokaro
बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट लिखा हुआ लोहे का बोर्ड चोरी
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 4:35 PM IST

बोकारोः शहर में चोरों का आतंक चरम पर है. आलम ऐसा है कि कि टाउनशिप के पत्थरकट्टा चौक से गांधी चौक तक जाने वाली सड़क पर लोहे के बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे 'Happy Street' को भी चोरों ने नहीं बख्शा. इन चोरों ने लोहा बेचकर पैसा कमाने के लिए हैप्पी स्ट्रीट लिखे हुए लोहे के अक्षरों को जड़ से काट दिया. इन शातिरों ने लोहे को ऐसा काटा कि कोई देखकर बता भी नहीं सकेगा कि वहां पहले से कभी कुछ लगा हुआ भी था.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन, सड़क पर निकले बुजुर्ग और बच्चे

बोकारो में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, खासकर सड़क किनारे लगे लोहे के ग्रिल की चोरी तो टाउनशिप में पहले से ही भयंकर रूप से हो ही रही है. अब चोरों ने बोकारो के 'हैप्पी स्ट्रीट' को भी नहीं छोड़ा. पुलिस और बीएसएल सिक्युरिटी विभाग को इसकी भनक नहीं लगी. पुलिस के अनुसार बीएसएल की ओर से इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है.

हर रविवार को आयोजित हो रहे हैप्पी स्ट्रीट में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते हैं. पत्थरकट्टा चौक और गांधी चौक, इन 2 जगहों पर लोहे के एंगल पर बड़े बड़े अक्षरों में हैप्पी स्ट्रीट लिखवाया था जो पीले रंग का था और देखने में भी काफी खूबसूरत लगता था. लेकिन इन दोनों में से पत्थरकट्टा चौक पर लगे हैप्पी स्ट्रीट को चोरों ने चुरा लिया है. ये चोर जमीन से ही लोहे के इन नेम प्लेट्स को काटकर पूरा का पूरा अपने साथ ले गए.

बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) ने इस चोरी को लेकर रोष व्यक्त किया है. बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन एके सिंह ने स्थानीय पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गजब है भाई! शहर के एक मुख्य सड़क से वह भी चौराहे से इतना बड़ा 5 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा लोहे का इतना भारी 'हैप्पी स्ट्रीट' गायब हो गया और पुलिस को पता भी नहीं चला जबकि इलाके में पेट्रोलिंग तो होती ही रहती है.

वहीं इसको लेकर बीएसएल के सीओसी मणिकांत धान ने कहा कि शहर में चोरी हो रहे लोहे के ग्रिल और यह हैप्पी स्ट्रीट सिर्फ बीएसएल की संपत्ति नहीं बल्कि बोकारो में रहने वाले हर एक व्यक्ति की संपत्ति है. लोगों को भी इस संपत्ति की सुरक्षा करनी चाहिए, इस दिशा में उनको भी पहल करने की जरूरत है. हैप्पी स्ट्रीट की चोरी को लेकर उन्होंने दुख जताया और मामले पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

बीते 27 नवंबर को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन शुरू किया था. इसके अंतर्गत बोकारो मॉल से गांधी चौक तक की सड़क की एक लेन को रविवार सवेरे 2 घंटे (सुबह 6 से 8 बजे) के लिए लोगों के मौज मस्ती और व्यायाम के लिए बंद कर दिया जाता है. बीएसएल ने इस कार्यक्रम का नाम हैप्पी स्ट्रीट रखा है. इसको लेकर बैनर, पोस्टर, डिस्प्ले लगाकर सड़क का लुक बदलते हुए उसे एक सुंदर रूप दिया था. इसमें बीएसएल ने अच्छी राशि भी खर्च की थी.

बोकारोः शहर में चोरों का आतंक चरम पर है. आलम ऐसा है कि कि टाउनशिप के पत्थरकट्टा चौक से गांधी चौक तक जाने वाली सड़क पर लोहे के बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे 'Happy Street' को भी चोरों ने नहीं बख्शा. इन चोरों ने लोहा बेचकर पैसा कमाने के लिए हैप्पी स्ट्रीट लिखे हुए लोहे के अक्षरों को जड़ से काट दिया. इन शातिरों ने लोहे को ऐसा काटा कि कोई देखकर बता भी नहीं सकेगा कि वहां पहले से कभी कुछ लगा हुआ भी था.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन, सड़क पर निकले बुजुर्ग और बच्चे

बोकारो में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, खासकर सड़क किनारे लगे लोहे के ग्रिल की चोरी तो टाउनशिप में पहले से ही भयंकर रूप से हो ही रही है. अब चोरों ने बोकारो के 'हैप्पी स्ट्रीट' को भी नहीं छोड़ा. पुलिस और बीएसएल सिक्युरिटी विभाग को इसकी भनक नहीं लगी. पुलिस के अनुसार बीएसएल की ओर से इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है.

हर रविवार को आयोजित हो रहे हैप्पी स्ट्रीट में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते हैं. पत्थरकट्टा चौक और गांधी चौक, इन 2 जगहों पर लोहे के एंगल पर बड़े बड़े अक्षरों में हैप्पी स्ट्रीट लिखवाया था जो पीले रंग का था और देखने में भी काफी खूबसूरत लगता था. लेकिन इन दोनों में से पत्थरकट्टा चौक पर लगे हैप्पी स्ट्रीट को चोरों ने चुरा लिया है. ये चोर जमीन से ही लोहे के इन नेम प्लेट्स को काटकर पूरा का पूरा अपने साथ ले गए.

बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) ने इस चोरी को लेकर रोष व्यक्त किया है. बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन एके सिंह ने स्थानीय पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गजब है भाई! शहर के एक मुख्य सड़क से वह भी चौराहे से इतना बड़ा 5 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा लोहे का इतना भारी 'हैप्पी स्ट्रीट' गायब हो गया और पुलिस को पता भी नहीं चला जबकि इलाके में पेट्रोलिंग तो होती ही रहती है.

वहीं इसको लेकर बीएसएल के सीओसी मणिकांत धान ने कहा कि शहर में चोरी हो रहे लोहे के ग्रिल और यह हैप्पी स्ट्रीट सिर्फ बीएसएल की संपत्ति नहीं बल्कि बोकारो में रहने वाले हर एक व्यक्ति की संपत्ति है. लोगों को भी इस संपत्ति की सुरक्षा करनी चाहिए, इस दिशा में उनको भी पहल करने की जरूरत है. हैप्पी स्ट्रीट की चोरी को लेकर उन्होंने दुख जताया और मामले पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

बीते 27 नवंबर को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन शुरू किया था. इसके अंतर्गत बोकारो मॉल से गांधी चौक तक की सड़क की एक लेन को रविवार सवेरे 2 घंटे (सुबह 6 से 8 बजे) के लिए लोगों के मौज मस्ती और व्यायाम के लिए बंद कर दिया जाता है. बीएसएल ने इस कार्यक्रम का नाम हैप्पी स्ट्रीट रखा है. इसको लेकर बैनर, पोस्टर, डिस्प्ले लगाकर सड़क का लुक बदलते हुए उसे एक सुंदर रूप दिया था. इसमें बीएसएल ने अच्छी राशि भी खर्च की थी.

Last Updated : Jan 19, 2023, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.