बोकारोः शहर के सेक्टर 4 थाना अंतर्गत दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 15 दिसंबर को बारी कॉरपोरेटिव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने दुकान के मालिक व चालक पर लगाया दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता का सिटी सेंटर सेक्टर 4 में स्थित रिटोलिया दुकान में खिलौनों का व्यवसाय करने वाले शैंकी अग्रवाल शादी का झांसा देकर पिछले एक साल अधिक से यौन शोषण करता आ रहा है.
सेक्टर 4 थाने के एएसआई अनूप नारायण सिंह ने बताया कि युवती के आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड की 24 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, तमिलनाडु से एयरलिफ्ट कर लाई गईं रांची
साथ ही कहा कि 10 दिसंबर को शैंकी अग्रवाल द्वारा फोन कर दुकान में बुलाया और वहां कमरे में शैंकी ने पहले दुष्कर्म किया फिर उसके चालक दीपक अग्रवाल ने भी दुष्कर्म किया. जिसके बाद दोनों ने लड़की को धमकी देते हुए कहा कि किसी को शिकायत की या फिर थाने गई तो जान से मारने की धमकी भी दी.
युवती घटना के बाद डर के कारण रांची चली गई. जब मंगलवार को युवती वापस अपने घर लौट अपनी मां को जानकारी दी. जिसके बाद युवती ने अपनी मां के साथ थाने आकर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आज पुलिस ने दोनों गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया है.