बोकारो: बेरमो उपचुनाव को देखते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार को बेरमो विधानसभा के कथारा बोडिया बस्ती, चौधरी टोला, जरीडीह बाजार और कुरपनिया का दौरा किया.
आजसू पार्टी बेरमो में भाजपा का करेगी समर्थन
सांसद ने कहा कि आजसू पार्टी बेरमो में भाजपा का समर्थन करेगी. किसी एक प्रत्याशी को टिकट दिलाने के पक्ष में दबाव बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट क्लियर करने में देर होना भाजपा का अंदरूनी मामला है. दबाव बनाना होता तो आजसू के लिये दबाव बनाता. इस दौरान भाजपा के बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष गौतम राम ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समक्ष क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को रखा. बोकारो थर्मल में पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अपनी मांग पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें-विधायक चमरा लिंडा के पीए शिवराम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से फोन पर की बदसलूकी, दी धमकी
प्रदूषण और विस्थापितों की समस्या पर सवाल
इन समस्याओं को सुलझाने हेतु सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि लंबे अरसे से जो मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए वह यहां की जनता को नहीं मिल सका है. यहां मुख्य रूप से प्रदूषण और विस्थापितों की समस्या है. जिन समस्याओं को लेकर वे लोग काफी गंभीर हैं. जल्द ही इस पर सकारात्मक पहल और इसका निष्पादन किया जाएगा. इस दौरान मौके पर सांसद के अलावा रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक लाल, बेरमो सचिव सुरेश महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजर यासीन सहित भाजपा और आजसू के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.