ETV Bharat / state

बोकारो: आपसी विवाद पर थाना में हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप - crime news

बोकारो में एक परिवार के आपसी विवाद में चंद्रपुरा थाना आए लोगों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान एक पक्ष ने थाना के गेट के पास ही धरना शुरू कर दिया. बाद में पूरे मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

family-fight-dispute-at-police-station-in-bokaro
आपसी विवाद को लेकर थाने में जोरदार हंगामा,
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 12:00 PM IST

बोकारो: जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के जरूवा में जमीन विवाद को लेकर रविवार रात एक परिवार में विवाद हो गया. जिसे लेकर शिवशंकर महतो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने बडे़ पुत्र उत्तम को बांधकर थाना पहुंचे. इस पर पुलिस ने दोनों पक्ष से लिखित आवेदन मांगा. दोनों पक्ष आवेदन लिख ही रहे थे कि इस बीच उत्तम की तबीयत बिगड़ गई. इस पर पुलिस उसे इलाज के लिए डीवीसी अस्पताल ले जाने लगी, तभी दूसरे पक्ष ने इसे नाटक करार करते हुए पुलिस की गाड़ी रोक दी और हंगामा कर दिया और गेट पर धरना देने लगे. पुलिस सख्ती कर युवक को अस्पताल ले गई. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजीएच रेफर कर दिया. युवक को सांस लेने में तकलीफ है. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिता शिवशंकर महतो सहित दो को हिरासत में ले लिया है.

पूरी खबर देखें

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की बीजेपी के वंशवाद की पहली लिस्ट, कहा- दूसरे दलों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके

पुलिस पर लगाए आरोप

इधर शिवशंकर महतो के छोटे बेटे गौतम के पक्ष में आई पूर्व पंचायत समिति सदस्य चेतना देवी और उसके साथ पुष्पा देवी सहित कुछ महिलाओं ने पुलिस पर पक्षपात और मारपीट करने का आरोप लगाया और थाने के गेट पर धरना देने लगी. इस पक्ष ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी की ओर से वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया और महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. कुछ देर बाद थाना के अंदर बुलाकर महिला पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की.

थाना के गेट पर हंगामा
थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि उत्तम कुमार को बांधकर थाना लाया गया था. पुलिस ने बंधा हुआ देखकर खुलवाने के लिए आवेदन मांगा था. इस बीच उत्तम को दौरा पड़ने लगा. इस पर पुलिस उसे अस्पताल ले जाने लगी तो दूसरा पक्ष हंगामा करने लगा. पुलिस वाहन को रोक दिया. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है.

बोकारो: जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के जरूवा में जमीन विवाद को लेकर रविवार रात एक परिवार में विवाद हो गया. जिसे लेकर शिवशंकर महतो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने बडे़ पुत्र उत्तम को बांधकर थाना पहुंचे. इस पर पुलिस ने दोनों पक्ष से लिखित आवेदन मांगा. दोनों पक्ष आवेदन लिख ही रहे थे कि इस बीच उत्तम की तबीयत बिगड़ गई. इस पर पुलिस उसे इलाज के लिए डीवीसी अस्पताल ले जाने लगी, तभी दूसरे पक्ष ने इसे नाटक करार करते हुए पुलिस की गाड़ी रोक दी और हंगामा कर दिया और गेट पर धरना देने लगे. पुलिस सख्ती कर युवक को अस्पताल ले गई. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजीएच रेफर कर दिया. युवक को सांस लेने में तकलीफ है. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिता शिवशंकर महतो सहित दो को हिरासत में ले लिया है.

पूरी खबर देखें

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की बीजेपी के वंशवाद की पहली लिस्ट, कहा- दूसरे दलों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके

पुलिस पर लगाए आरोप

इधर शिवशंकर महतो के छोटे बेटे गौतम के पक्ष में आई पूर्व पंचायत समिति सदस्य चेतना देवी और उसके साथ पुष्पा देवी सहित कुछ महिलाओं ने पुलिस पर पक्षपात और मारपीट करने का आरोप लगाया और थाने के गेट पर धरना देने लगी. इस पक्ष ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी की ओर से वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया और महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. कुछ देर बाद थाना के अंदर बुलाकर महिला पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ की.

थाना के गेट पर हंगामा
थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि उत्तम कुमार को बांधकर थाना लाया गया था. पुलिस ने बंधा हुआ देखकर खुलवाने के लिए आवेदन मांगा था. इस बीच उत्तम को दौरा पड़ने लगा. इस पर पुलिस उसे अस्पताल ले जाने लगी तो दूसरा पक्ष हंगामा करने लगा. पुलिस वाहन को रोक दिया. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.