बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांचों में सोमवार को ताला लटका हुआ है. बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर सेक्टर 4 मेन ब्रांच के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. बैंककर्मी ने बैंक में बहाली शुरू करने और ग्राहक सुविधा को बेहतर करने की मांग कर रहे हैं.
बैंक के कामकाज पर प्रभाव
बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले सोमवार को बोकारो बैंक ऑफ इंडिया के सभी कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. इसको लेकर बैंक के सभी ब्रांच में ताला लटका हुआ है. बैंककर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से बैंक के कामकाज पर भी प्रभाव पड़ा है. इसको लेकर कर्मियों ने सेक्टर 4 मेन ब्रांच के पास उपस्थित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-कोरोना का बहाना बनाकर इलाज करने से बच रहा अस्पताल, लापरवाही की वजह से मरीजों की जा रही जान
ग्राहकों की जमा पूंजी पर खतरा मंडराने की संभावना
बैंक इंडिया एम्प्लाइज यूनियन के झारखंड स्टेट के संगठन महामंत्री एसएन दास ने कहा कि पूरे देश में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि बैंक में जो बहाली बंद कर दी गई है, उसको जल्द शुरू किया जाए और बैंकों में ग्राहक सुविधा नहीं दी जा रही है, उसे बेहतर किया जाए. बैंक के निजीकरण को बंद किया जाए, क्योंकि बैंक के निजीकरण हो जाने से ग्राहकों की जमा पूंजी पर खतरा मंडराने लगेगा. उन्होंने कहा कि श्रम कानून में जिस प्रकार से केंद्र की सरकार बदलाव कर रही है, इससे सभी कर्मियों में रोष है. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.