ETV Bharat / state

बोकारोः इलेक्ट्रोस्टील के वेदवन्ता प्लांट लगी भयंकर आग, बड़ा हादसा टला - वेदवन्ता प्लांट में आग लगने से अफरातफरी

चंदनकियारी में इलेक्ट्रोस्टील के वेदवन्ता प्लांट के अंदर sms साइड में भयानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. हालांकि इस आगजनी में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई.

भयंकर आग
भयंकर आग
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:32 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 2:47 AM IST

बोकारोः जिले के चंदनकियारी के सियालजोरी थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रोस्टील के वेदवन्ता प्लांट के अंदर sms साइड में भयानक आग लग गई, जिसमें पूरे प्लांट में हलचल मच गई. बाद में सूचना मिलने पर दमकलगाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया.

वेदवन्ता प्लांट लगी आग

हालांकि कंपनी के किसी अधिकारी द्वारा आग लगने की बात नहीं कही है. sms के बाकी साइड में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद

सियालजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेमचंद महतो ने बता कि शर्ट सार्किट के कारण आग लगने की बात सुनी है. आए दिन कंपनी के अंदर आग लग रही है. बीते 18 जनवरी को भी वाटर कूलिंग टावर , इसके बाद रोलिंग मिल में आग लगी थी, जिसमें भी कंपनी को कोई जान माल की नुकसान नहीं हुआ था, परंतु काम करने वाले कर्मी काफी डरे सहमे रहते हैं.

बोकारोः जिले के चंदनकियारी के सियालजोरी थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रोस्टील के वेदवन्ता प्लांट के अंदर sms साइड में भयानक आग लग गई, जिसमें पूरे प्लांट में हलचल मच गई. बाद में सूचना मिलने पर दमकलगाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया.

वेदवन्ता प्लांट लगी आग

हालांकि कंपनी के किसी अधिकारी द्वारा आग लगने की बात नहीं कही है. sms के बाकी साइड में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद

सियालजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेमचंद महतो ने बता कि शर्ट सार्किट के कारण आग लगने की बात सुनी है. आए दिन कंपनी के अंदर आग लग रही है. बीते 18 जनवरी को भी वाटर कूलिंग टावर , इसके बाद रोलिंग मिल में आग लगी थी, जिसमें भी कंपनी को कोई जान माल की नुकसान नहीं हुआ था, परंतु काम करने वाले कर्मी काफी डरे सहमे रहते हैं.

Last Updated : Feb 5, 2021, 2:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.