बोकारोः जिले के चंदनकियारी के सियालजोरी थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रोस्टील के वेदवन्ता प्लांट के अंदर sms साइड में भयानक आग लग गई, जिसमें पूरे प्लांट में हलचल मच गई. बाद में सूचना मिलने पर दमकलगाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया.
हालांकि कंपनी के किसी अधिकारी द्वारा आग लगने की बात नहीं कही है. sms के बाकी साइड में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः देवघर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद
सियालजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेमचंद महतो ने बता कि शर्ट सार्किट के कारण आग लगने की बात सुनी है. आए दिन कंपनी के अंदर आग लग रही है. बीते 18 जनवरी को भी वाटर कूलिंग टावर , इसके बाद रोलिंग मिल में आग लगी थी, जिसमें भी कंपनी को कोई जान माल की नुकसान नहीं हुआ था, परंतु काम करने वाले कर्मी काफी डरे सहमे रहते हैं.