बोकारो: देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Birth Anniversary Of Sardar Patel) सोमवार को उत्साह के साथ मनाई गई. इस दौरान जिले में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए. तमाम संगठनों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया. सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों में सरदार पटेल को नमन किया गया. इस दौरान लोगों ने देश की एकता और अखंडता की भी शपथ ली (Oath Of Unity And Integrity). बोकारो जिला प्रशासन की तरफ से डीसी ने गरगा पुल के पास सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ें-सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि
पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान देश में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अधिकारियों और अन्य लोगों को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में डीसी और एसपी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा था. आज उन्हीं के बताए रास्ते पर हमें चलने की जरूरत है.
दोनों अफसरों ने कहा कि सरदार के रास्ते से ही देश मजबूत हो सकता है. इसी पर चलने से देश में एकता और अखंडता बनेगी. सरदार पटेल का ही विजन था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा देश को एक रखने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवाओं को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया.