बोकारोः इंटर कॉमर्स में बोकारो के चंद्रपुरा की छात्रा निक्की कुमारी ने पूरे झारखंड राज्य में टॉप किया है. इसको लेकर उनको बधाई देने का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 12वीं कॉमर्स टॉपर निक्की से उसके चंद्रपुरा स्थित आवास पहुंच कर मुलाकात की. साथ ही निक्की को मंत्री ने गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने निक्की कुमारी को साढ़े तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें- इंटर आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम में गिरिडीह के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, कला में 97.79 प्रतिशत और वाणिज्य में 93.09 फीसदी नतीजे
बेरमो के चंद्रपुरा शिव मंदिर कॉलोनी में कॉमर्स में 12वीं की झारखंड टॉपर निक्की एवं उसके परिजन से शुक्रवार को मंत्री जगरनाथ महतो और उनकी धर्मपत्नी ने मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री में टॉपर निक्की को फूलों का गुलदस्ता देकर उसको शुभकामनाएं दी. इसके बाद मंत्री की धर्मपत्नी ने निक्की को मिठाई खिलाकर राज्य में टॉप करने पर बधाई दी. मंत्री ने निक्की कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. इसी प्रोत्साहन राशि के तहत राज्य सरकार की तरफ से निक्की को 3 लाख की राशि और खुद के विवेक निधि से 50 हजार की राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि बोकारो की बेटी ने पूरे राज्य में टॉप कर जिला और उनका नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं सभी छात्र लगन के साथ पढ़ाई करें और इसी तरह प्रदेश जिला और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहे.