बोकारो: झारखंड में 19 जून को होने वाली राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी और जेएमएम अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी
इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सरयू राय के मुद्दे पर कहा कि सरयू राय बड़े नेता हैं और जानकार भी हैं. अब वह निर्दलीय विधायक हैं. वह किसी को भी वोट कर सकते हैं. ऐसे सरयू राय बुद्धिमान हैं. वो कब क्या बोलते हैं और क्या करते हैं, पता नहीं चलता. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि वो छत से कूद जाएंगे, लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन आज परिस्थिति यह है कि उन्हें भाजपा से हाथ मिलना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-इस मैदान से प्रधानमंत्री ने लोगों से की थी योग करने की अपील, अब हालत है बद से बदतर
राज्यसभा चुनाव के लिए जमानत
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजनीतिक विवशता लोगों को एक-दूसरे से मिलवा देती है. जब उनसे ढुल्लू महतो को न्यायालय की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए जमानत नहीं दिए जाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि न्यायालय और कानून अपना काम करता है. आखिर किस परिस्थिति में न्यायालय ने आदेश नहीं दिया. इस पर वो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन राज्यसभा में एमएलए के वोट की गिनती होती है. ऐसे में जिसको अधिक वोट आएगा वह राज्यसभा का एमपी बनेंगे.