बोकारो: जिले के चंदनकियारी में दामोदर नदी में डूबे व्यक्ति का शव एक दिन बाद बरामद हुआ है. शव को नदी से निकाले जाने के बाद पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चंदनकियारी में रविवार को दामोदर नदी के तेज धार में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद से शव की तलाश जारी थी. घटना के एक दिन बाद शव को ग्रामीणों ने आमलाबाद ओपी क्षेत्र के शिवबाबुडीह घाट में तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:- बोकारो: मातम में बदली शादी की खुशियां, दामोदर नदी में डूबने से 1 युवक की मौत
आपको बता दें की शादी समारोह में शामिल होने के लिए युवक अपना ससुराल आया था. नदी में नहाने के दौरान आमलाबाद धोबी घाट में वह पैर फिसलने के कारण डूब गया था. व्यक्ति का शव एक दिन बाद बरामद हुआ. शव की तलाश के लिए पुलिस और ग्रामीण लगातार प्रयास में लगे हुए थे. युवक बोकारो चास इस्पात नगर का रहने वाला था. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.