ETV Bharat / state

Bokaro news: बोकारो में युवक का शव बरामद, मुंह से झाग और बीयर की खाली बोतलों के बीच आशंकाओं में घिरी पुलिस - झारखंड न्यूज

बोकारो में युवक का शव बरामद हुआ है. मंगलवार को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चितामी में इजरी नदी के बालूघाट से युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है. घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच करने में लग गयी है.

Dead body of youth found in Bokaro
बोकारो में युवक का शव मिला
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 12:06 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में अपराध और अपराधियों का दुस्साहस कम होता नजर नहीं आ रहा है. वारदात को अंजाम देकर अपराधी बच निकलते हैं और पुलिस किसी ब्लाइंड केस की तरह उसमें उलझ कर रह जाती है. कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में, जहां से मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. अब ये हत्या है, साधारण मौत है या खुदकुशी पुलिस इसकी जांच करने में लग गयी है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Bokaro: पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, सुबह बेटों ने देखी मां की लाश

बोकारो में युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चितामी में इजरी नदी के बालूघाट के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पिंड्राजोरा की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, युवक की पहचान कदुआगोड़ा निवासी जयकुमार मांझी (25 वर्ष) के रूप में की गयी. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने बारीकी से मौका ए वारदात का मुआयना किया. बालूघाट पर पुलिस को बीयर की कई बोतलें मिली हैं. इसके अलावा पुलिस की टीम ने शव को भी गहनता से देखा, जिसमें पाया कि युवक के मुंह से झाग निकल रहा था लेकिन उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. इन कारणों की वजह से पुलिस यह संभावना जता रही है कि जयकुमार मांझी के अलावा भी घटना के समय वहां पर कई और लोग भी रहे होंगे. उन लोगों ने साथ में मिलकर बीयर का सेवन किए होंगे.

वहीं शव के मुंह में झाग की बात को लेकर पुलिस जहर की भी आशंका व्यक्त कर रही है. इधर शव की हालत देखकर गामीण इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताकर आपस में कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. इन्हीं चर्चाओं और आशंका के बीच पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि मृतक के साथ कौन-कौन लोग थे और यह घटना किस प्रकार घटित हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस तकनीक का सहारा लेकर शव बरामदगी के मामले की जांच करेगी.

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में अपराध और अपराधियों का दुस्साहस कम होता नजर नहीं आ रहा है. वारदात को अंजाम देकर अपराधी बच निकलते हैं और पुलिस किसी ब्लाइंड केस की तरह उसमें उलझ कर रह जाती है. कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जिला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में, जहां से मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. अब ये हत्या है, साधारण मौत है या खुदकुशी पुलिस इसकी जांच करने में लग गयी है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Bokaro: पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, सुबह बेटों ने देखी मां की लाश

बोकारो में युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चितामी में इजरी नदी के बालूघाट के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पिंड्राजोरा की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, युवक की पहचान कदुआगोड़ा निवासी जयकुमार मांझी (25 वर्ष) के रूप में की गयी. इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने बारीकी से मौका ए वारदात का मुआयना किया. बालूघाट पर पुलिस को बीयर की कई बोतलें मिली हैं. इसके अलावा पुलिस की टीम ने शव को भी गहनता से देखा, जिसमें पाया कि युवक के मुंह से झाग निकल रहा था लेकिन उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. इन कारणों की वजह से पुलिस यह संभावना जता रही है कि जयकुमार मांझी के अलावा भी घटना के समय वहां पर कई और लोग भी रहे होंगे. उन लोगों ने साथ में मिलकर बीयर का सेवन किए होंगे.

वहीं शव के मुंह में झाग की बात को लेकर पुलिस जहर की भी आशंका व्यक्त कर रही है. इधर शव की हालत देखकर गामीण इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताकर आपस में कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. इन्हीं चर्चाओं और आशंका के बीच पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि मृतक के साथ कौन-कौन लोग थे और यह घटना किस प्रकार घटित हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस तकनीक का सहारा लेकर शव बरामदगी के मामले की जांच करेगी.

Last Updated : Mar 14, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.