बोकारो: जिला में उपायुक्त ने एनएम प्रशिक्षण केंद्र में 100 बेड के बने कोविड-19 सहायता केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि एसओपी का पालन करते हुए 100 बेड के केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. 100 लोगों को समायोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने उक्त स्थानों की पहचान की है. उक्त सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी. साथ ही इंटरटेनमेंट के लिए टेलीविजन की भी सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने उक्त स्थानों में बेहतर व्यवस्था देखकर संतुष्टि जाहिर की. उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के साथ-साथ ए-सिंप्टोमेटिक मरीजों को रखने की जरूरत पड़ी, तो आइसोलेशन सेंटर के रूप में भी प्रयोग किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते तादात को देखते हुए पहले से ही राज्य सरकार के दिशा- निर्देश के तहत इस सेंटर को खोला गया है, लेकिन हम लोग ऐसी नौबत नहीं आने देंगे.