ETV Bharat / state

बोकारो में युवक की चाकू गोदकर हत्या, पैसे के लेनदेन में हुआ था विवाद - घर के सामने पहुंचकर गाली गलौज

Young man stabbed to death in Bokaro. बोकारो में युवक को चाकू घोंप कर मार डाला गया है. घटना चास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है. हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-December-2023/jh-bok-01-murderinmoneytransaction-10031_15122023134216_1512f_1702627936_458.jpg
Young Man Stabbed To Death In Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 3:21 PM IST

घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन.

बोकारो: जिले में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन में युवक पर उसके घर के बाहर ही चाकू से हमला कर दिया गया. घटना के बाद घायल अवस्था में युवक आकाश गोप को गुरुवार की रात बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गुरुवार देर रात ही युवक की मौत हो गई. घटना चास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव की है.

शादी से एक दिन पहले हुई युवक की हत्याः परिजनों और चास के मुफस्सिल थाना प्रभारी नरेंद्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार आकाश की शुक्रवार को मंदिर में शादी थी. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले राजू महतो और उनके परिवारवालों पर लगाया है. परिजनों ने इस बाबत मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी है, लेकिन मौके से आरोपी फरार हो गए हैं.

पैसे के लेनदेन में युवक को मारा चाकूः परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश गोप ने पड़ोस में रहने वाले राजू महतो को कुछ रकम दी थी. शादी के कारण आकाश लगातार पैसे के लिए राजू पर दबाव बना रहा था, लेकिन वह पैसा देने से इनकार कर रहा था. इस बीच गुरुवार शाम राजू महतो का पुत्र अविनाश महतो आकाश गोप के घर के सामने पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान जब आकाश बाहर निकला तो अविनाश ने उसके हाथ को पकड़ लिया और राजू महतो ने धारदार हथियार से आकाश पर हमला कर दिया. जिस कारण हुआ जमीन पर गिर पड़ा.

इलाज के दौरान युवक की मौतःघटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने आकाश को अस्पताल में में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में लापता बुजुर्ग का शव बरामद, दो दिन से था गायब

पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध महिला ने बोकारो एसपी से मांगी इच्छा मृत्यु, ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

बोकारो से मजदूरी करने गए युवक की मुंबई में हुई मौत, घर में पसरा मातम

घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन.

बोकारो: जिले में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन में युवक पर उसके घर के बाहर ही चाकू से हमला कर दिया गया. घटना के बाद घायल अवस्था में युवक आकाश गोप को गुरुवार की रात बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गुरुवार देर रात ही युवक की मौत हो गई. घटना चास के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव की है.

शादी से एक दिन पहले हुई युवक की हत्याः परिजनों और चास के मुफस्सिल थाना प्रभारी नरेंद्र यादव से मिली जानकारी के अनुसार आकाश की शुक्रवार को मंदिर में शादी थी. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले राजू महतो और उनके परिवारवालों पर लगाया है. परिजनों ने इस बाबत मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी है, लेकिन मौके से आरोपी फरार हो गए हैं.

पैसे के लेनदेन में युवक को मारा चाकूः परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आकाश गोप ने पड़ोस में रहने वाले राजू महतो को कुछ रकम दी थी. शादी के कारण आकाश लगातार पैसे के लिए राजू पर दबाव बना रहा था, लेकिन वह पैसा देने से इनकार कर रहा था. इस बीच गुरुवार शाम राजू महतो का पुत्र अविनाश महतो आकाश गोप के घर के सामने पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान जब आकाश बाहर निकला तो अविनाश ने उसके हाथ को पकड़ लिया और राजू महतो ने धारदार हथियार से आकाश पर हमला कर दिया. जिस कारण हुआ जमीन पर गिर पड़ा.

इलाज के दौरान युवक की मौतःघटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने आकाश को अस्पताल में में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में लापता बुजुर्ग का शव बरामद, दो दिन से था गायब

पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध महिला ने बोकारो एसपी से मांगी इच्छा मृत्यु, ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

बोकारो से मजदूरी करने गए युवक की मुंबई में हुई मौत, घर में पसरा मातम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.