बोकारो: जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के झरनाडीह कॉलोनी के एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. झरनाडीह कॉलोनी के क्वार्टर संख्या एफ वी 56 में शनिवार की रात चोरी हुई है. चोरों ने घर में रखे लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
गृह स्वामी पत्नी का इलाज कराने गए थे अस्पतालः वहीं घटना के संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि 7 अक्टूबर शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे पत्नी की तबीयत बिगड़ गई थी. इस कारण क्वार्टर में ताला बंद कर पत्नी और बेटो को लेकर चंद्रपुरा डीवीसी अस्पताल गया था. अस्पताल पहुंचने पर पत्नी को चिकित्सक की सलाह पर भर्ती करा दिया. इस कारण 7 अक्टूबर की रात अस्पताल में ही रुकना पड़ा.
बंद घर में चोरों ने उड़ाया लाखों का सामानः दूसरे दिन रविवार की सुबह जब क्वार्टर पहुंचा तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है. जब क्वार्टर के अंदर दाखिल हुए तो घर का सारा सामान बिखरा पाया. घर के अंदर रखा अलमारी खुला हुआ था और क्वार्टर के पीछे का दरवाजा भी खुला था. इसके बाद समझ में आ गया की घर में चोरी हो गई है.घटना के बाद जब घर में रखा जेवर और नगद की खोजबीन की तो गायब पाया. चोरों ने नगद और जेवरात की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए है. साथ ही लगभग 8 हजार नगद और चांदी के सिक्के गायब मिले.
पुलिस जांच में जुटीः घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस ने बिखरे हुए सामानों की फोटोग्राफी करायी और पीड़ित को लिखित आवेदन देने को कहा. इस संबंध में चंद्रपुरा थाना के एसआई सुबोध कुमार ने बताया कि क्वार्टर में चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.