ETV Bharat / state

बोकारो में आज होगा सीएम का आगमन, सरना स्थल पर करेंगे पूजा अर्चना

आज बोकारो के लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाले पुजन में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन स्वयं टीटीपीएस के 15 आश्रित कामगारों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे.

cm hemant soren will reach bokaro today
बोकारो में आज होगा सीएम का आगमन
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 11:42 AM IST

बोकारोः जिला के ललपनिया स्थित लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाले पूजन में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन होना है. यहां वो दोरबारी चट्टान स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. यह जानकारी झामुमो के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक योगेंद्र ने दी. उन्होंने कहा कि लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ संतालियों के आस्था और विश्वास का केंद्र है.

देखें पूरी खबर
आश्रित कामगारों को नियुक्ति पत्र
हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन मत्था टेककर राज्य और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. इसके लिए प्रशासन और समिति स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन स्वयं टीटीपीएस के 15 आश्रित कामगारों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे. वहीं सीएम के स्वागत में बिरसा चौक, तिलका मांझी चौक, श्यामली अतिथि गृह को पूरी तरह फूलों से सजाया जाएगा. सीएम के स्वागत में 6 बड़े-बड़े स्वागत पोटर के साथ 12 कटआउट लगेंगे.

इसे भी पढ़ें- रिम्स के डॉ. चंद्रभूषण ने की नेत्रदान की पहल, लोगों से भी की अपील

सादगी से पूजा अर्चना
समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन ने बताया कि कोरोना के कारण सारे कार्यक्रम को प्रशासन के निर्देश पर स्थगित किया गया है. कुछ जगहों से छिटपुट श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान पवित्र स्थल में साफ सफाई का काम किया जा रहा है. पहान किसन मुर्मू की ओर से 30 को सादगी से पूजा अर्चना की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने विधि व्यवस्था संभाल रखी है. टीटीपीएस एमडी अरविन्द कुमार सिन्हा भी पहुंचे थे. वहीं, एक सक्रिय मेडिकल टीम आने जाने वाले श्रद्धालुओं की कोविड जांच कर रही है.

बोकारोः जिला के ललपनिया स्थित लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाले पूजन में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन होना है. यहां वो दोरबारी चट्टान स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. यह जानकारी झामुमो के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक योगेंद्र ने दी. उन्होंने कहा कि लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ संतालियों के आस्था और विश्वास का केंद्र है.

देखें पूरी खबर
आश्रित कामगारों को नियुक्ति पत्र
हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन मत्था टेककर राज्य और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करते हैं. इसके लिए प्रशासन और समिति स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन स्वयं टीटीपीएस के 15 आश्रित कामगारों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे. वहीं सीएम के स्वागत में बिरसा चौक, तिलका मांझी चौक, श्यामली अतिथि गृह को पूरी तरह फूलों से सजाया जाएगा. सीएम के स्वागत में 6 बड़े-बड़े स्वागत पोटर के साथ 12 कटआउट लगेंगे.

इसे भी पढ़ें- रिम्स के डॉ. चंद्रभूषण ने की नेत्रदान की पहल, लोगों से भी की अपील

सादगी से पूजा अर्चना
समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन ने बताया कि कोरोना के कारण सारे कार्यक्रम को प्रशासन के निर्देश पर स्थगित किया गया है. कुछ जगहों से छिटपुट श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान पवित्र स्थल में साफ सफाई का काम किया जा रहा है. पहान किसन मुर्मू की ओर से 30 को सादगी से पूजा अर्चना की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने विधि व्यवस्था संभाल रखी है. टीटीपीएस एमडी अरविन्द कुमार सिन्हा भी पहुंचे थे. वहीं, एक सक्रिय मेडिकल टीम आने जाने वाले श्रद्धालुओं की कोविड जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.