बोकारोः जिला के ललपनिया स्थित लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा के दिन होने वाले पूजन में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन होना है. यहां वो दोरबारी चट्टान स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. यह जानकारी झामुमो के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक योगेंद्र ने दी. उन्होंने कहा कि लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ संतालियों के आस्था और विश्वास का केंद्र है.
इसे भी पढ़ें- रिम्स के डॉ. चंद्रभूषण ने की नेत्रदान की पहल, लोगों से भी की अपील
सादगी से पूजा अर्चना
समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन ने बताया कि कोरोना के कारण सारे कार्यक्रम को प्रशासन के निर्देश पर स्थगित किया गया है. कुछ जगहों से छिटपुट श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान पवित्र स्थल में साफ सफाई का काम किया जा रहा है. पहान किसन मुर्मू की ओर से 30 को सादगी से पूजा अर्चना की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने विधि व्यवस्था संभाल रखी है. टीटीपीएस एमडी अरविन्द कुमार सिन्हा भी पहुंचे थे. वहीं, एक सक्रिय मेडिकल टीम आने जाने वाले श्रद्धालुओं की कोविड जांच कर रही है.