बोकारोः सोमवार को गिरिडीह लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बेरमो के बीजेपी विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, अधिकारी से नेता बने लंबोदर महतो मौजूद रहे.
चंद्र प्रकाश चौधरी का काफिला जैनमोड़ से होते हुए बोकारो समाहरणालय पहुंचा. वहीं नामांकन के दौरान जुटे कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था. नामांकन के बाद सुदेश महतो ने जीत का दावा करते हुए कहा कि एनडीए की टक्कर में कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'बागी' रामटहल का डैमेज कंट्रोल करेंगे विधायक जेपी पटेल, MLA जेएमएम के, प्रचार कर रहे हैं एनडीए का
बता दें कि नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. दो हजार से ज्यादा गाड़ियां उनके नामांकन काफिले में शामिल हुई. काफिले में लगभग10 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है.