बोकारो: शहर के विभिन्न सेक्टरों के आवास में अनधिकृत रूप से रह रहे लोग अब अपने घर को खाली कर रहे हैं. बोकारो स्टील के संपदा न्यायालय के आदेश में उन्हें घर खाली करने का निर्देश दिया गया है. बोकारो संपदा न्यायालय के द्वारा 95 आवासों को खाली करने का आदेश पारित किया गया है. जिसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की देखरेख में घरों को खाली कराने का काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bokaro News: बोकारो में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रीय उपनिदेशक, सदर अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट से की पूछताछ
इससे पहले भी इन आवासों में रह रहे लोगों को नोटिस देकर उसे खाली करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया गया. जिसके बाद उनके सामान को जब्त किया जा रहा है. यही नहीं ये सामान तब वापस नहीं किया जाएगा जब तक वे आवास का पूरा किराया नहीं दे देते हैं. अगर वे किराया जमा नहीं करते हैं तो उनके सामान की नीलामी की जाएगी.
बोकारो स्टील ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में अपने कर्मचारियों के आवासन के लिए लगभग 37 हजार विभिन्न टाइप के आवास का निर्माण किया है. इनमें बी, सी, डी, ई और एफ टाइप के आवास शामिल हैं. पहले यहां कर्मचारियों की संख्या लगभग 36 हजार थी. लेकिन वर्तमान में कर्मचारियों की संख्या लगभग घटकर 11 हजार के आसपास रह गई है. जिसके कारण विभिन्न सेक्टरों में काफी संख्या में आवास खाली हैं. खाली होने के कारण कई लोगों ने उसपर कब्जा कर लिया है. सिर्फ इतना ही नहीं इन आवास में अवैध रूप से रह रहे लोग बिजली पानी उपभोग भी बिना किसी भुगतान कर रहे थे.