ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो के चार विद्यार्थियों का खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हुआ चयन, मध्य प्रदेश में झारखंड के बच्चे करेंगे खेल प्रतिभा का प्रदर्शन - झारखंड न्यूज

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बोकारो से चार विद्यार्थियों का चयन किया गया है. भारत सरकार की यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी. वहीं चयनित चारों विद्यार्थी एक ही स्कूल के बताए जाते हैं. राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है.

Bokaro Students Selected For Khelo India
MGM School Principal with selected children
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 4:35 PM IST

बोकारो: जिले के बच्चों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत एक बार फिर बोकारो का नाम रोशन किया है. दरअसल, 30 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बोकारो से चार बच्चों का चयन किया गया है. चयनित चारों बच्चे बोकारो एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के हैं. ये चारों बच्चे अपने हुनर का जलवा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखाएंगे.

ये भी पढे़ं-नई शिक्षा नीति के निर्देशों का पालन करेगा प्राइवेट स्कूल, विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर

गतका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चारों बच्चों का चयनः इन चारों बच्चों का चयन खेलो इंडिया खेलो के लिए किया गया है. इन बच्चों का चयन दिल्ली में आयोजित गतका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजना गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा करायी गई थी. उस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया के द्वारा इन बच्चों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए किया गया है. भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स द्वारा मध्य प्रदेश में दो जनवरी से चार जनवरी तक अपने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व गतका खेल में करेंगे. वहीं चयनित खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है.

एमजीएम स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों को दी बधाईः एमजीएम स्कूल बोकारो के छात्र आकाश राज बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे और जसमीत कुमार, जेबा नाज, तनुश्री मंडल झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन चारों बच्चों के चयन पर एमजीएम स्कूल के प्राचार्य रेजीसी वर्गिस ने बधाई दी है. उन्होंने खेलो इंडिया राष्ट्रीय गेम्स के दौरान और भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद चयनित बच्चों से जताई है. वहीं खेलो इंडिया खेलो में चयनित होने के बाद खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं. इस संबंध में चयनित बच्चों ने कहा कि हम वहां जाकर अपने खेल के बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से अपने स्कूल के साथ-साथ जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे.

बोकारो: जिले के बच्चों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत एक बार फिर बोकारो का नाम रोशन किया है. दरअसल, 30 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश में भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बोकारो से चार बच्चों का चयन किया गया है. चयनित चारों बच्चे बोकारो एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के हैं. ये चारों बच्चे अपने हुनर का जलवा खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखाएंगे.

ये भी पढे़ं-नई शिक्षा नीति के निर्देशों का पालन करेगा प्राइवेट स्कूल, विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर

गतका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चारों बच्चों का चयनः इन चारों बच्चों का चयन खेलो इंडिया खेलो के लिए किया गया है. इन बच्चों का चयन दिल्ली में आयोजित गतका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजना गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा करायी गई थी. उस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया के द्वारा इन बच्चों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए किया गया है. भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स द्वारा मध्य प्रदेश में दो जनवरी से चार जनवरी तक अपने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व गतका खेल में करेंगे. वहीं चयनित खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है.

एमजीएम स्कूल के प्राचार्य ने बच्चों को दी बधाईः एमजीएम स्कूल बोकारो के छात्र आकाश राज बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे और जसमीत कुमार, जेबा नाज, तनुश्री मंडल झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन चारों बच्चों के चयन पर एमजीएम स्कूल के प्राचार्य रेजीसी वर्गिस ने बधाई दी है. उन्होंने खेलो इंडिया राष्ट्रीय गेम्स के दौरान और भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद चयनित बच्चों से जताई है. वहीं खेलो इंडिया खेलो में चयनित होने के बाद खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं. इस संबंध में चयनित बच्चों ने कहा कि हम वहां जाकर अपने खेल के बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से अपने स्कूल के साथ-साथ जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2023, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.