बोकारो: चास में मंगलवार (2 मई) को एक व्यक्ति के लिए लिफ्ट में चढ़ने के दौरान घायल हो गया. घायल पद्म लोचन का इलाज शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है. वह पेशे से चालक है और बहरागोड़ा में उसका घर है. वो अपने मालिक के साथ चास के मधुबन होटल में ठहरा हुआ था. इसी दौरान मालिक के रिश्तेदार को होटल के नीचे से रिसीव कर लिफ्ट से ऊपर ले जा रहा था, इसी समय घटना घटी. लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण वह हादसे का शिकार हुआ.
ये भी पढ़ें: Bokaro News: बकरी चराने गए वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचला, मौत
ऐसे हुआ दुर्घटना का शिकार: चालक पद्म लोचन अपने मालिक के रिश्तेदार जो चास के ही रहने वाले हैं, उन्हें होटल के नीचे से रूम में ले जा रहा था. नीचे तो वो सीढ़ीओं से उतरा था. ऊपर चढ़ते समय उसने लिफ्ट का इस्तेमाल किया. लिफ्ट का बटन जैसे ही दबाया, अभी लिफ्ट उसके पास आई भी नहीं थी कि उसके पहले ही लिफ्ट का दरवाजा जो अमूमन लिफ्ट के फ्लोर पर आने के बाद ही खुलता है, वह पहले ही खुल गया और जल्दबाजी में लोचन अपना पांव अंदर रख दिया. इससे वो सीधे नीचे चला गया. इससे उसे गंभीर चोट आई है. इलाज के लिए उसे चास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
मधुबन होटल पर लगाए आरोप: मालिक के रिश्तेदार बलवीर मुर्मू ने इसे होटल की बड़ी लापरवाही माना है. उन्होंने कहा कि लिफ्ट का दरवाजा लिफ्ट के पहुंचने से पहले खुलना गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि अगर लिफ्ट खराब था तो उस पर रेड रिबन बांध कर रखना चाहिए था. वहीं होटल के मैनेजर ने बताया लिफ्ट सुबह से ही चल रहा था. उसने कहा कि बिना लिफ्ट के लॉक कैसे खुला यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इसमें जरूर कोई तकनीकी खामियां आ गईं होंगी, जिसके कारण यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि लिफ्ट में जो त्रुटि है, उसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक को बुलाया जा रहा है. घायल का इलाज होटल प्रबंधन की ओर से कराने की बात मैनेजर ने कही गई है.