ETV Bharat / state

Alert in Bokaro: होली और शब ए बारात को लेकर प्रशासन अलर्ट, तनावग्रस्त इलाकों पर विशेष निगरानी - बोकारो न्यूज

होली और शब ए बारात को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस महकमा भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बरत रहा है. इन त्योहारों के मद्देनजर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट है, इसको लेकर तनावग्रस्त इलाकों पर विशेष निगरानी का निर्देश जारी किया गया है.

Bokaro district administration alert regarding Holi and Shab-e-Barat
होली और शब-ए-बारात को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 1:51 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में होली और शब ए बारात को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शनिवार शाम जिला परिषद के सभागार में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक आयोजित की गई. जिसमें त्योहार को लेकर जिला में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़ें- Fake liquor smuggling in Bokaro: बोकारो में नकली शराब जब्त, एक करोड़ आंकी जा रही कीमत

इस बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि दोनों पर्व को देखते हुए साप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखने की जरूरत है. त्यौहार को लेकर विशेष सतर्कता और निगरानी बरतने की दरकार है. उन्होंने अधिकारियों से थाना स्तर पर हुए शांति समिति की बैठक और धारा 107 की कार्रवाई पर विस्तार रूप से सभी थाना प्रभारी और बीडीओ और सीओ से रिपोर्ट लिया. डीसी ने पूर्व में तनावग्रस्त इलाकों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

इस दौरान जिला उपायुक्त ने इलाके में शांति भंग करने वालों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. इसके साथ ही उन्होंने होली को लेकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है. डीसी ने अपने अपने इलाके में दागियों को चिन्हित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है.

बोकारो एसपी चंदन झा ने बताया कि मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है, किसी को भी शांति भंग करने की छूट नहीं दी जाएगी, सभी थाना प्रभारी अपने स्तर से इलाके पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की घटना हो या ऐसी कोई सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी कंट्रोल रूम और अपने वरीय अधिकारियों को जरूर दें. इस बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ और सभी अंचल के सीईओ मौजूद रहे.

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में होली और शब ए बारात को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शनिवार शाम जिला परिषद के सभागार में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक आयोजित की गई. जिसमें त्योहार को लेकर जिला में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर चर्चा की गयी.

इसे भी पढ़ें- Fake liquor smuggling in Bokaro: बोकारो में नकली शराब जब्त, एक करोड़ आंकी जा रही कीमत

इस बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि दोनों पर्व को देखते हुए साप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखने की जरूरत है. त्यौहार को लेकर विशेष सतर्कता और निगरानी बरतने की दरकार है. उन्होंने अधिकारियों से थाना स्तर पर हुए शांति समिति की बैठक और धारा 107 की कार्रवाई पर विस्तार रूप से सभी थाना प्रभारी और बीडीओ और सीओ से रिपोर्ट लिया. डीसी ने पूर्व में तनावग्रस्त इलाकों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

इस दौरान जिला उपायुक्त ने इलाके में शांति भंग करने वालों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. इसके साथ ही उन्होंने होली को लेकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को कहा है. डीसी ने अपने अपने इलाके में दागियों को चिन्हित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है.

बोकारो एसपी चंदन झा ने बताया कि मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है, किसी को भी शांति भंग करने की छूट नहीं दी जाएगी, सभी थाना प्रभारी अपने स्तर से इलाके पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की घटना हो या ऐसी कोई सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी कंट्रोल रूम और अपने वरीय अधिकारियों को जरूर दें. इस बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ और सभी अंचल के सीईओ मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 5, 2023, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.