बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के प्रचार के अंतिम दिन पाकुड़ में चुनावी सभा में हेमंत सोरेन के विवादित बोल पर बीजेपी ने हमला बोला है. गुरुवार को बोकारो के बीजेपी जिलाध्यक्ष बिनोद महतो ने हेमंत सोरेन के बयान कि निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी दल अपनी हार को भांप गए हैं, इसी डर से हताश होकर ऐसे बयान दे रहे हैं.
बिनोद महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने भगवा वस्त्र पहनने वाले को बलात्कारी कह कर हिंदू धर्म और भगवा वस्त्र पहने वाले को गाली दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में स्वामी विवेकानंद भी भगवा वस्त्र धारण करते थे. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि अंतिम चरण का मतदान होना बांकी है, इससे पहले ही महागठबंधन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.
इसे भी पढे़ं:- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को बड़ी राहत, निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज
बिनोद महतो ने कहा कि बीजेपी के सरकार में चारों ओर विकास का काम हुआ है, इससे हताश होकर हेमंत सोरेन ने पूरे हिंदू समाज को गाली देने का काम किया है. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन के इस विवादास्पद बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंची है. उन्होंने इस बयान को लेकर हेमंत सोरेन से मांफी मांगने को कहा है, नहीं तो पूरे राज्य में विरोध करने की चेतावनी दी है.