बोकारोः भाजपा विधायक बिरंची नारायण कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना पाॅजिटिव तब हुए है, जब विधायक ने 12 मार्च को कोरोना टीका का पहला डोज लिया था. विधायक ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिये दिया है और कहा है कि अपने घर में आइसोलेट हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को विधायक कई कार्यक्रम में शिरकत भी किए है और शाम 4 बजे उपायुक्त से भी मिले है.
बताया जा रहा है कि विधायक बिरंची नारायण सुबह से शाम तक कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके बाद उपायुक्त से भी मिले. उपायुक्त से मिलने के बाद तबीयत खराब हुई, तो उन्होंने कोरोना की जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.