बोकारो/चंदनकियारी: गौरीग्राम में केंद्रीय अनुसंधान एवं खनन संस्थान की ओर से बायो मेथेनेशन प्लांट की आधारशिला रखी गई. यह मॉडल डिगवाडीह के नजदीक गांव में लगाया गया है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर इसकी नींव रखी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ पौधारोपण भी किया.
कम्युनिटी किचन में बायोगैस का होगा इस्तेमाल
डॉ प्रदीप ने कहा कि इस प्लांट में घर से निकलने वाले वेस्ट सामग्री से बायोगैस का निर्माण किया जाएगा. जिसके माध्यम से कम्युनिटी किचेन में खाना बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसका सफल प्रयोग रहा तो आनेवाले दिनों में चंदनकियारी समेत बोकारो के अन्य जगहों पर भी इस तरह के प्लांट लगाए जाएंगे.
खनन संस्थान के निदेशक ने कहा कि इस प्लान के माध्यम से इस क्षेत्र में शिक्षा एवं रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. इस मौके पर सीएफआरआई के वैज्ञानिक, मुखिया समला देवी, उपमुखिया अजय महतो, त्रिलोचन महतो समेत अन्य मौजूद थे.