ETV Bharat / state

बोकारोः बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना, वाहन छोड़कर आरोपी फरार - बोकारो में मोबाइल की छिनतई

बोकारो में वाली लैक रोड में बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इसी बीच आरोपियों की पल्सर लोहे के रेलिंग से जा टकरा गई और बदमाश सड़क पर गिर गए. शहर में छिनतई की घटना लगातार बढ़ रहीं हैं.

मोबाइल छिनतई
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:18 PM IST

बोकारोः सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो व तीन के बीच से गुजरने वाली लैक रोड में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. सेक्टर दो बी. आवास संख्या 2-080 निवासी मुदस्सर हुसैन मोबाइल पर बात करते हुए लैक रोड में टहल रहे थे. इस बीच सेक्टर तीन थाना मोड़ की ओर से पल्सर सवार तीन बदमाश तेजी से आए और मोबाइल छीन कर भागने लगे. भागने के क्रम में बदमाश की पल्सर संख्या जेएच9एए6270 सड़क के डिवाइडर पर लगे लोहे के रेलिंग से जा टकरा गई और बदमाश पल्सर समेत सड़क पर गिर गए.

लैक रोड बीएसएल एडियम व राम मंदिर को जोड़ती है, तो 24 घंटे चहलकदमी बनी रहती है. छिनतई के शिकार मुदस्सर हुसैन के शोर व पल्सर गिरने की आवाज पर राहगीर बदमाशों की तरफ दौड़े.

भीड़ को अपनी ओर आता देख तीनों बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. घटना सिटी थाना से महज आधा किलो मीटर की दूरी पर घटी. सूचना मिलते पुलिस पंहुची, बदमाशों की पल्सर साथ ले गई. इधर मुदस्सर की शिकायत पर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः जमादार कर रहा था महिला पुलिसकर्मी के साथ अश्लील हरकत, जमकर हुई ठुकाई, SSP ने किया निलंबित

नगर अंचल में छिनतई की घटना लगातार बढ़ रहीं हैं. 30 दिसंबर शाम पांच बजे से सात बजे के बीच बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई की चार घटनाओं को अंजाम दिया. सेक्टर दो डी की छात्रा अनुराधा से सेक्टर दो में मोबाइल छीना गया. सेक्टर चार के रहने वाले कुशल धोरा से बोकारो मॉल के पास बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया.

वीणा कुमारी से आदित्या अस्पताल के सामने मोबाइल छीना गया लिया. वे अपने बीमार भाई के इलाज के लिए आईं थी. दून्दीवाग सब्जी के लिए जा रही निभा कुमारी से सेक्टर 12 हाई स्कूल के पास पर्स छीन लिया. चारों घटना में केस दर्ज कर जांच चल रही है. पर नतीजा सामने न आने से स्नैचर का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिसके कारण वे बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं.

बोकारोः सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो व तीन के बीच से गुजरने वाली लैक रोड में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. सेक्टर दो बी. आवास संख्या 2-080 निवासी मुदस्सर हुसैन मोबाइल पर बात करते हुए लैक रोड में टहल रहे थे. इस बीच सेक्टर तीन थाना मोड़ की ओर से पल्सर सवार तीन बदमाश तेजी से आए और मोबाइल छीन कर भागने लगे. भागने के क्रम में बदमाश की पल्सर संख्या जेएच9एए6270 सड़क के डिवाइडर पर लगे लोहे के रेलिंग से जा टकरा गई और बदमाश पल्सर समेत सड़क पर गिर गए.

लैक रोड बीएसएल एडियम व राम मंदिर को जोड़ती है, तो 24 घंटे चहलकदमी बनी रहती है. छिनतई के शिकार मुदस्सर हुसैन के शोर व पल्सर गिरने की आवाज पर राहगीर बदमाशों की तरफ दौड़े.

भीड़ को अपनी ओर आता देख तीनों बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. घटना सिटी थाना से महज आधा किलो मीटर की दूरी पर घटी. सूचना मिलते पुलिस पंहुची, बदमाशों की पल्सर साथ ले गई. इधर मुदस्सर की शिकायत पर छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः जमादार कर रहा था महिला पुलिसकर्मी के साथ अश्लील हरकत, जमकर हुई ठुकाई, SSP ने किया निलंबित

नगर अंचल में छिनतई की घटना लगातार बढ़ रहीं हैं. 30 दिसंबर शाम पांच बजे से सात बजे के बीच बाइक सवार बदमाशों ने छिनतई की चार घटनाओं को अंजाम दिया. सेक्टर दो डी की छात्रा अनुराधा से सेक्टर दो में मोबाइल छीना गया. सेक्टर चार के रहने वाले कुशल धोरा से बोकारो मॉल के पास बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया.

वीणा कुमारी से आदित्या अस्पताल के सामने मोबाइल छीना गया लिया. वे अपने बीमार भाई के इलाज के लिए आईं थी. दून्दीवाग सब्जी के लिए जा रही निभा कुमारी से सेक्टर 12 हाई स्कूल के पास पर्स छीन लिया. चारों घटना में केस दर्ज कर जांच चल रही है. पर नतीजा सामने न आने से स्नैचर का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिसके कारण वे बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.