बोकारो: कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है. लोग एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपराधिक प्रवित्ति के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
बोकारो के नक्सल प्रभावित गोमिया प्रखंड के चुट्टे पंचायत के तुइयो गांव निवासी पारा शिक्षक रीतलाल महतो की बाइक अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे उनका मोटरसाइकिल जलकर पूरी तरह खाक हो गया. इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि बुधवार की देर शाम वे अपने ही पंचायत के पिपराबाद गांव राशन लेने गए थे. वहां पर एक परिचित से मिलने उनके घर गए. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दे दिया.