ETV Bharat / state

Alert in Bokaro: बोकारो डीसी ने लोगों से की अपील- चिकेन खाने से करें परहेज, बर्ड फ्लू से प्रभावित क्षेत्र में मुर्गा बेचने पर रोक - बोकारो में बर्ड फ्लू

बोकारो में डीसी ने सरकारी मुर्गा फार्म से सटे क्षेत्रों में मुर्गे की बिक्री पर रोक लगा दी है. लोगों को सलाह दी है कि वो फिलहाल मुर्गा खाने से परहेज करें.

Jail Superintendent bodyguard shot dead in Giridih
Jail Superintendent bodyguard shot dead in Giridih
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:12 PM IST

बोकारोः जिले के सेक्टर 12 लोहांचल स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म (राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र) में बर्ड फ्लू से हुई मुर्गियों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. प्रभावित क्षेत्र में मुर्गा बेचने पर रोक लगा दी गई है. डीसी कुलदीप चौधरी ने बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से जारी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

मुर्गा- बत्तख आदि के बिक्री पर रोकः सरकारी फार्म के एक किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र बीएस सिटी सेक्टर 12, दुंडी बाग, तेतुलिया, रीतुडीह, उकरीद, लोहांचल को इंफैक्टेड जोन और दस किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में मुर्गा- बत्तख आदि की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष चौकसीः बंगाल सीमा से सटे होने के कारण जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बरतने और प्रखंडों में बड़े – बड़े पोल्ट्री फार्म के मुर्गों/बत्तखों की सैंपलिंग लेने को को कहा है. मेडिकल टीम गठित कर दी गई है, बुधवार से सैंपलिंग का काम शुरू होगा. मेडिकल टीम सभी प्रखंडों में बड़े – बड़े पोल्ट्री फार्म से सैंपल एपत्र करेगी. सैंपल जांच के लिए कोलकाता या भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. इन्फेक्टेड जोन में रहने वाले लोगों का भी सैंपल लिया जायेगा. सदर अस्पताल में भी बर्ड फ्लू से संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर अलग वार्ड बना दिया गया है. जहां उपचार की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है.

बता दें कि बोकारो के सरकारी मुर्गा फार्म में लगभग 7 सौ मुर्गियां मर चुकी हैं. भोपाल लैब ने मुर्गियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू को बताया है. जिसके बाद से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. बुधवार को केंद्रीय टीम भी आ रही है.

बोकारोः जिले के सेक्टर 12 लोहांचल स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म (राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र) में बर्ड फ्लू से हुई मुर्गियों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. प्रभावित क्षेत्र में मुर्गा बेचने पर रोक लगा दी गई है. डीसी कुलदीप चौधरी ने बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र और राज्य सरकार से जारी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

मुर्गा- बत्तख आदि के बिक्री पर रोकः सरकारी फार्म के एक किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र बीएस सिटी सेक्टर 12, दुंडी बाग, तेतुलिया, रीतुडीह, उकरीद, लोहांचल को इंफैक्टेड जोन और दस किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में मुर्गा- बत्तख आदि की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष चौकसीः बंगाल सीमा से सटे होने के कारण जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बरतने और प्रखंडों में बड़े – बड़े पोल्ट्री फार्म के मुर्गों/बत्तखों की सैंपलिंग लेने को को कहा है. मेडिकल टीम गठित कर दी गई है, बुधवार से सैंपलिंग का काम शुरू होगा. मेडिकल टीम सभी प्रखंडों में बड़े – बड़े पोल्ट्री फार्म से सैंपल एपत्र करेगी. सैंपल जांच के लिए कोलकाता या भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. इन्फेक्टेड जोन में रहने वाले लोगों का भी सैंपल लिया जायेगा. सदर अस्पताल में भी बर्ड फ्लू से संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर अलग वार्ड बना दिया गया है. जहां उपचार की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है.

बता दें कि बोकारो के सरकारी मुर्गा फार्म में लगभग 7 सौ मुर्गियां मर चुकी हैं. भोपाल लैब ने मुर्गियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू को बताया है. जिसके बाद से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. बुधवार को केंद्रीय टीम भी आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.