बोकारो: जिले के श्यामपुर बस्ती में 2 महीने से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की मरम्मत को लेकर झामुमो बोकारो विस्थापित मजदूर संघ के बैनर तले सांकेतिक उपवास किया गया. वहीं, अध्यक्षता कर रहे झामुमो जिला संयुक्त सचिव मटुक लाल किस्कू ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन को सूचना देने के बाद भी सेल प्रबंधन ने खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत 2 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं कराई है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटौती के कारण पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और श्यामपुर बस्ती के लोगों का जीवन नर्क से भी बदतर होते जा रहा है.
ये भी देखें- पायलट के खेमे में 30 से ज्यादा विधायक, उपमुख्यमंत्री को देंगे पूरा समर्थन
स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में लोगों का घर से निकलना दुर्लभ हो गया है और कोरोना संक्रमण के कारण लोग घरों से निकलने मे भी परहेज कर रहे हैं. 6 मई से यहां बिजली नहीं है, लेकिन बीएसएल प्रबंधन खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं करा रहा है, जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है. इसके साथ ही कहा कि अगर इसके बाद भी बीएसएल प्रबंधन ट्रांसफार्मर नहीं बनाता है तो हम गरगा डैम का पानी बंद कर देंगे और एक बूंद भी पानी यहां से नही जाने देंगे.